हरियाणा मेंं अब भाजपा का फोकस गांवों पर, विकास में अाएगी तेजी
भाजपा हरियाणा में पकड़ मजबूत बनाएगी। इसके मद्देनजर वह अब गांवों पर फोकस करेगी। मनोहर सरकार ने गांवों के विकास की योजना तैयार की है व इसके लिए भारी भ ...और पढ़ें

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए भाजपा का फोकस अब गांवों पर रहेगा। मनाेहरलाल सरकार प्रदेश के हर गांव को एक से दो करोड़ रुपये का अनुदान देने की तैयारी में है। इसके लिए न केवल भारी-भरकम बजट तैयार किया गया है, बल्कि गांवों के विकास के इरादे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार कर्ज तक लेने की तैयारी में है। सरकार नाबार्ड के सहयोग से गांवों की कायाकल्प करेगी।
प्रदेश में करीब पौने सात हजार गांव हैं। सरकार ने 126 महाग्राम चिह्न्ति किए हैं। इन गांवों में शहरों की तर्ज पर सीवरेज लाइन डलेगी और पानी व सफाई के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में आठ महाग्रामों का चयन किया गया है। धीरे-धीरे बाकी महाग्रामों की तरफ रुख किया जाएगा। फिर छोटे गांवों का नंबर लगेगा।
यह भी पढ़ें: शिक्षा बोर्ड ने तीन साल का शेड्यूल जारी किया, कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई से
पिछले साल गांवों के विकास के लिए सरकार ने करीब दो हजार करोड़ का बजट निर्धारित किया था। इसमें से 1200 करोड़ रुपये सीधे पंचायतों को दिए गए और 800 करोड़ रुपये कि विकास कार्यों की घोषणाएं मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने की हैं। इस साल गांवों के विकास के लिए करीब तीन हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
ग्राम उदय योजना के तहत गांवों को एक से दो करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा। पहले चरण में इस मद में 1200 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। हर ब्लाक में पांच से छह गांव ऐसे चिन्हित किए जा रहे हैं, जिनकी आबादी 10 हजार तक है। विधायकों से भी ऐसे गांवों की सूची मांगी गई है।
यह भी पढ़ें: मनोहरलाल सरकार के लिए मुसीबत बने सांसद राजकुमार सैनी
कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के अनुसार, गांवों के विकास पर कुल 4200 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। नाबार्ड से भी करीब पांच हजार करोड़ रुपये लिए जा रहे हैं। इसमें से 1200 करोड़ रुपये की राशि मिल गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी विभागीय मंत्रियों और अधिकारियों से कहा है कि वे गांवों के विकास पर खास फोकस करें। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की पांच विभिन्न योजनाओं में हर गांव की कायाकल्प करने की योजना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।