शिक्षा बोर्ड ने तीन साल का शेड्यूल जारी किया, कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई से
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आने वाले तीन वर्षो के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 ...और पढ़ें

जेएनएन, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आने वाले तीन वर्षो के लिए परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। भले ही अभी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर संशय चल रहा हो पर बोर्ड प्रशासन ने इसे जून और नवंबर माह में करवाने का शेड्यूल जारी किया है। साथ ही आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड के नए शेड्यूल के मुताबिक 17 जुलाई से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 9 सितंबर से अंक सुधार की परीक्षाएं होंगी। नवंबर में एचटेट आयोजित की जाएगी। 13 फरवरी 2018 को प्रदेश में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। 7 मार्च 2018 से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी। 3 जुलाई से डीएड की वार्षिक परीक्षाएं होंगी।
यह भी पढ़ें: मोहाली में महिला सहित चार आतंकी गिरफ्तार, सज्जन व टाइटलर थे निशाने पर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 18 जुलाई 2018 को उस साल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आयोजित करेगा। 2018 में एचटेट जून या नवंबर में आयोजित करवाई जाएगी। इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 27 मई को चंडीगढ़ में आयोजित की गई। इस बैठक में हालांकि एचटेट शिक्षा बोर्ड के हवाले रखने पर सहमति बनी है पर अभी इस पर कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।