रागिणी गायिका सपना चौधरी को हाइकोर्ट से मिली राहत, सुनवाई स्थगित
रागिणी गायिका सपना चौधरी ने कुछ माह पूर्व गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के चकरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रागिणी प्रस्तुत की थी। इसपर बड़ा ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा की रागिणी गायिका सपना चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर रोक जारी रखते हुए मामले की सुनवाई 19 जुलाई तक स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि रागिणी गायिका सपना चौधरी ने कुछ माह पूर्व गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के चकरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रागिणी प्रस्तुत की थी। रागिणी में एक जाति विशेष पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए खांडसा गांव के सतपाल तंवर ने सेक्टर-29 पुलिस थाना में सपना व अन्य के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।
मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सपना चौधरी ने 2 सितम्बर को गुरुग्राम की जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई। इसके बाद सपना ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।