युवक मिटाता रहा हवस महिला करती रही पहरेदारी, किसी और ने देखा तो करने लगा ब्लैकमेल
युवक ने लड़की को बंधक बनाया और पड़ोसी महिला के घर उसे हवस का शिकार बनाता रहा। इस दौरान महिला पहरेदारी करती रही। एक अन्य युवक ने लड़की को देखा तो वह भी उसे ब्लैकमेल करने लगा।
जेएनएन, जीद। एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और उसे एक महिला के घर ले गया। वहां जाकर उसने उसे हवस का शिकार बनाया, जबकि महिला घर के बाहर खड़ी रहकर पहरेदारी करने लगी। इसी दौरान लड़की को घर से निकलते हुए मोहल्ले के ही एक युवक ने देख लिया और उसे ब्लैकमेल कर उसे हवस का शिकार बनाने लगा।
शहर थाना क्षेत्र की पीड़ित लड़की ने बताया कि 15 दिसंबर को उसके मोहल्ले के ही युवक युवक राकेश उर्फ छोटू ने उसका अपहहरण कर दिया। वह उसे पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर ले गया। वहां ले जाकर युवक ने उससे अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान महिला घर के बाहर पहरेदारी करती रही। बाहर महिला पहरेदारी कर रही थी और अंदर वह उससे दुष्कर्म कर रहा था।
यह भी पढ़ें: ट्यूशन जा रही छात्रा को युवक ने जबरन बैठाया कार में और फिर घुमाता रहा इधर-उधर
लड़की के मुताबिक इस दौरान मोहल्ले के ही एक युवक गोगी ने उन्हें देख लिया। जब राकेश ने उसे छोड़ा तो गोगी उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह कहने लगा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे बदनाम कर देगा। गोगी दबाव बनाकर उसे अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: शादी से एक सप्ताह पहले मां बेटे के कमरे में गई तो पैरों तले खिसक गई जमीन
जब गोगी रोज-रोज उसे ब्लैकमेल करने लगा तो लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस में दी। शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने किशोरी का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया और राकेश, गोगी तथा महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले में एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।