Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसके सिर सजेगा 'बिग बाॅस 9' का ताज, प्रिंस हैं ट्रॉफी के प्रबल दावेदार!

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2016 02:51 PM (IST)

    'बिग बाॅस 9' के घर में फिलहाल 6 सदस्य रह गए हैं। प्रिंस नरूला और मंदना करीमी फाइनल में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। खबरों का बाजार गर्म है कि प्रिंस नरूला झटकेंगे 'बिग बाॅस' सीजन 9 की ट्राफी, क्योंकि उनके चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी।

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बाॅस 9' डबल ट्रबल दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। जैसे-जैसे ये शो क्लाइमेक्स की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों के दिमाग में ये सवाल कुलाचे मार रहा है कि कौन होगा विनर, किसके सिर सजेगा 'बिग बाॅस 9' का ताज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि खबरों का बाजार पूरी तरह से गर्म है कि प्रिंस नरूला झटकेंगे 'बिग बाॅस' सीजन 9 की ट्राफी, क्योंकि उनके चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है और सलामान खान भी उनके बड़े फैन हैं।

    क्या मीडिया की वजह से रातभर रणबीर के घर में रुकी रहीं कट्रीना?

    हर सीजन की तरह इस साल भी 'बिग बाॅस' के घर में काफी धमा-चौकड़ी, आरोप-प्रत्यारोप और विवादों ने हमे खूब एंटरटेन किया। इसमें ताजा किश्वर मर्चेंट का विवाद रहा जो पिछले हफ्ते बिग बाॅस के घर से बाहर हुईं। किश्वर ने आरोप लगाया कि उन्हें 'जबरन' बिग बाॅस के घर से निकाला गया है । एक टास्क 'टिकट 2 फिनाले' के दौरान हार जाने पर उन्हें बेघर होना पड़ा था और इस टास्क में प्रिंस ने जीत दर्ज की।

    इसके अलावा भी कई टकराव इस शो का हिस्सा रहे। प्यार की पींगे भी इस शो के दौरान खूब लड़ाई गईं, जिसमें प्रिंस भी कहीं पीछे नहीं दिखे। एक्ट्रेस नोरा फतेही को प्रिंस ने शो के दौरान डेट भी किया। साथ ही साथ उनके कई किसिंग सीन भी सामने आए, जिसके लिए शो के दौरान सलमान ने प्रिंस की खूब चुटकियां लीं।

    मेकअप आर्टिस्ट के बच्चे की मौत से उड़ गया वरुण धवन के चेहरे का रंग

    आपको बता दें कि 'बिग बाॅस 9' के कंटेस्टेंट प्रिंस जो जीत के प्रबल दावेदार हैं, उनके आदर्श कोई और नहीं बल्कि खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं। प्रिंस उन्हीं को फाॅलो करने की भरसक कोशिश करते हैं। पेशे से माॅडल रहे प्रिंस ने चंडीगढ़ में जन्म लिया और वही उनकी कर्मभूमि भी रही।

    साल 2014 में प्रिंस 'मिस्टर पंजाब' में 'सेकेंड रनर-अप' रह चुके हैं। इसके बाद प्रिंस ने रुख किया एम टीवी के रियलिटी शो 'रोडीज एक्स 2' का, जिसमें साल 2015 में उन्होंने जीत हासिल कर ये बता दिया कि इरादे अगर मजबूत हों तो जीत आपके कदम जरूर चूमती है। प्रिंस के जीत का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ। साल 2015 में ही उन्होंने 'स्प्लिट्सविला' के सीजन 8 में जीत की ट्रॉफी अपने नाम की और अब एक बार फिर से चंडीगढ़ का ये गबरू जवान जीत की ओर निकल पड़ा है। प्रिंस को पूरा यकीन है कि 'बिग बाॅस' की ये ट्रॉफी उसी के हाथ लगेगी।

    'बिग बाॅस' के घर में फिलहाल 6 सदस्य रह गए है। प्रिंस और मंदना के अलावा घर में कीथ सिकेरा, ऋषभ सिन्हा, प्रिया मलिक, रौशेल राव हैं । प्रिंस और माॅडल मंदना करीमी फाइनल में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अब देखना होगा इस ट्रॉफी का हकदार कौन होगा? इसके लिए आपको करना होगा थोड़ा-सा इंतजार।

    comedy show banner
    comedy show banner