Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: शिल्पा शेट्टी नहीं शिल्पा नॉटी कहिये जनाब, क्यों जाने इस ख़बर में

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 09:39 AM (IST)

    अनुराग बसु ने कहा कि इस सीजन में तो सेट पर मौजूद सारे टिश्यू पेपर ख़त्म हो जा रहे हैं क्योंकि शिल्पा इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि हर बात पर रोने लगती हैं।

    Exclusive: शिल्पा शेट्टी नहीं शिल्पा नॉटी कहिये जनाब, क्यों जाने इस ख़बर में

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अब आप चाहे टन शिल्पा शेट्टी को शिल्पा नॉटी कह कर पुकार सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी वजह क्या है तो हम आपको बता दें कि शिल्पा भी बच्चों के शो की बार बार जज बनते-बनते काफी शरारतें करने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनी टीवी के शो सुपर डांसर में शिल्पा शेट्टी ने आकाश थापा, जिन्हें सभी नॉटी थापा कह कर पुकारते हैं, उनके साथ खूब मस्ती की है। उन्होंने आकाश को मस्ती-मस्ती में उन्हें बिना बताये दूधी(लौकी) का जूस पिला दिया । चूंकि शिल्पा हेल्थ कॉन्सस हैं, इसलिए वह चाहती हैं कि उनके सेट पर बच्चे भी हेल्दी चीजें खाएं। सो, उन्होंने कुछ ऐसी प्लानिंग की कि वो काफ़ी ख़ुफ़िया हो । उन्होंने आकाश को एक बार में एक पूरे गिलास जूस को खत्म करने का टास्क दे दिया। बाद में जब आकाश को पता चला कि उसमें क्या था तो उन्होंने कहा कि आगे से वह भले ही 100 टेक दे देंगे लेकिन ये जूस नहीं पियेंगे।  

    शिल्पा शेट्टी ने अपनी बातचीत के दौरान बताया था  कि सुपर डांसर्स के सेट पर उन्हें बार-बार लौट कर यही एहसास होता है कि उन्होंने अपनी जिदंगी में उतना कष्ट नहीं देखा है, जितने कष्ट से शो के टैलेंट आते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे कई बच्चे हैं, जो कि अच्छे हालात न मिल पाने के कारण परेशानी झेलते हैं और उनको टैलेंट लोगों तक नहीं पहुंच पाता है।

    यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन ने खोला राज़, स्कूल के दिनों में ऐसी होती थी उनकी धुनाई

    शिल्पा के इस इमोशनल अवतार के बारे में बात करते हुए अनुराग बसु ने कहा कि इस सीजन में तो सेट पर मौजूद सारे टिश्यू पेपर ख़त्म हो जा रहे हैं क्योंकि शिल्पा इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि हर बात पर रोने लगती हैं।