Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबाना आज़मी बनना चाहती हैं मिस्टर इंडिया की श्रीदेवी, कब क्यों कहां

    फराह ने कहा कि इस शो का मकसद ही है कि यह दिखाए कि सेलिब्रिटीज बचपन में जो करते थे, इस शो में भी कुछ वैसा ही करें।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 09 Sep 2017 11:36 PM (IST)
    शबाना आज़मी बनना चाहती हैं मिस्टर इंडिया की श्रीदेवी, कब क्यों कहां

    शबाना आज़मी बनना चाहती हैं मिस्टर इंडिया की श्रीदेवी, कब क्यों कहां अनुप्रिया वर्मा, मुुंबई। स्टार प्लस पर फराह खान के नये शो 'लिप सिंग बैटल' की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इस शो में कई सितारे शामिल होने वाले हैं। शबाना आज़मी भी आने वाली हैं एक ख़्वाहिश लेकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत करते हुए स्वीकारा है कि इस शो में वह ऐसे भी कई पर्सनैलिटी को शामिल करने वाली हैं, जिन्हें देख कर दर्शक चौक जाएंगे। उन्हीं में से एक नाम शबाना का भी लिया है। फराह ने बताया है कि शबाना इस शो में आने के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी विश लिस्ट फराह को बतायी है। उन्होंने फराह से कहा है कि वह चाहती हैं कि वह मिस्टर इंडिया के श्रीदेवी के हिट गाने "कांटे नहीं कटते दिन और रात" वाले गाने पर परफॉर्म करना चाहती हैं। फराह कहती है "पहले मैं भी चौंकी लेकिन मुझे खुशी है कि शबाना के बारे में सभी सोचते हैं कि रियल लाइफ में वह कभी मस्ती नहीं करती होंगी तो उनके लिए यह सरप्राइज़ होगा। हमारी कोशिश है कि हम उन्हें बेहतरीन तरीके से इस शो में दिखायें। हमलोग इसकी तैयारी में अभी जुटे हुए हैं।"

    यह भी पढ़ें:अली फज़ल संग रिश्ते को लेकर रिचा चड्ढा की सफ़ाई में ओबामा भी शामिल

     

    फराह ने कहा कि इस शो का मकसद ही है कि यह दिखाए कि सेलिब्रिटीज बचपन में जो करते थे, इस शो में भी कुछ वैसा ही करें। फरहा ने बताया कि फरहान ने इस शो के बाद फराह को कहा कि वह जब शूट करके गये तो काफी फ्रेश महसूस कर रहे थे।