Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नच बलिए 7' के फिनाले में दिख सकते हैं सलमान खान!

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2015 01:06 PM (IST)

    टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' के फाइनल एपिसोड में अभिनेता सलमान खान नजर आ सकते हैं। शो के निर्माता इस बारे में सुपरस्टार से बात कर रहे हैं। निर्माता चाहते हैं कि शो के फाइनल एपिसोड में सलमान अाएं और सभी कंटेस्‍टंट का मनोबल बढ़ाएं।

    मुंबई। टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' के फिनाले में अभिनेता सलमान खान नजर आ सकते हैं। शो के निर्माता इस बारे में सुपरस्टार से बात कर रहे हैं।

    को-एक्ट्रेस को पोर्न वीडियो भेजते थे साई बलाल!

    निर्माता चाहते हैं कि शो के फाइनल एपिसोड में सलमान अाएं और सभी कंटेस्टेंट का मनोबल बढ़ाएं। आज सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हुई है जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।

    सलमान खान को शो के इस एपिसोड में लाने के लिए स्टार प्लस की तरफ से बातचीत की जा रही है जिसमें एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, लेखक चेतन भगत और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी जज हैं।

    शो के फाइनल में 4 जोड़ियां परफॉर्म करेंगी। इनमें करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल, रश्मि देसाई-नंदिश संधू, अमृता खानविलकर-हिमांशु मल्होत्रा और मयुरेष-अजीशा शामिल हैं।

    देखें, रितेश और पुलकित ने कैसे इफ्तार पार्टी का उठाया लुत्फ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें