तो इस कारण 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की हो जाएगी मौत!
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभा रहीं हिना खान को लेकर ऐसी खबर सामने आई, जिससे उनके फैंस को गहरा धक्का लग सकता है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड किरदार 'अक्षरा' की मौत होने वाली है। जी हां, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जल्द ही इस किरदार को निभाने वाली हिना खान टीवी पर नजर आना बंद हो जाएंगी। वो यह शो छोड़ रही हैं और उनके हटने की वजह निर्माताअों के साथ हुआ उनका झगड़ा है।
हिना लंबे समय से अपने किरदार से भी खुश नहीं थीं। वो निर्माताओं से कई बार शिकायत कर चुकी थीं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि वो शो छोड़ने की धमकी भी दे रही थीं। सूत्र का कहना है, 'इस झगड़े का अंत हिना की रवानगी से हो रहा है। निर्माताअों के साथ लंबे समय से चली आ रही लड़ाई के कारण ही हिना को शो से बाहर निकाल दिया गया है। अब जल्द ही शो में हिना के कैरेक्टर की मौत दिखा दी जाएगी।'
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 10: मनु और मोना लिसा के रिश्ते को लेकर बाबा ने खोला ये राज
बताया जा रहा है कि अक्षरा की मौत पहाड़ी से गिरने की वजह से होगी। वैसे चर्चा तो यह भी है कि अक्षरा को पसंद नहीं आ रहा था कि उन्हें इतनी जल्दी शो में बूढ़ी मां बना दिया गया। उन्होंने कहा भी है, 'शो में मेरा काम अब कम है। वक्त नए मौके तलाशने का है।' आपको बता दें कि अक्षरा के पति 'नैतिक' का किरदार निभाने वाले करण मेहरा को भी हाल ही में शो में बदल दिया गया है। वो अब 'बिग बॉस' का हिस्सा हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।