Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : फिटनेस को लेकर फिर से कॉन्शस हो गयी हैं हीना, नया शो मिल गया क्या

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 06:05 PM (IST)

    अब वाकई यह देखना दिलचस्प होगा कि हीना आखिर कौन सा नया धमाका करेंगी और दर्शकों को चौंकायेंगी।

    Exclusive : फिटनेस को लेकर फिर से कॉन्शस हो गयी हैं हीना, नया शो मिल गया क्या

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। हीना ख़ान ने जब से 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से दूरी बनायी है लगातार यह कयास लगाये जा रहे हैं वे अब किस नये शो का हिस्सा बनने वाली हैं। खबरें आयी थीं कि वे कलर्स के शो 'चंद्रकांता' में लीड किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। लेकिन वे खबरें भी निराधार ही साबित हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नयी खबर यह आ रही है कि वे अपनी फिटनेस को लेकर फिर से सजग हो गयी हैं और अनुमान लगाये जा रहे हैं कि वे किसी नये शो की तैयारी में जुट गयी हैं। पिछले दिनों वे एक चैनल के फंक्शन में भी नजर आयीं, तो उनका अवतार बदला हुआ था और इन दिनों एक बार वह फिर से वे अपना अधिक वक्त जिम में गुजार रही हैं। सूत्रों के अनुसार हीना ने भी यह घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्हें कोई बड़े प्रोडक्शन हाउस का प्रोजेक्ट मिल चुका है और वे इसी शो में अपने किरदार के लिए तैयारियों में जुटी हैं। उनके करीबी सूत्र ने बताया है कि हीना अब जो भी किरदार निभायेंगी, दर्शक उन्हें किसी हॉट अवतार में ही देखेंगे। इसके लिए ही उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देने को कहा गया है।

    जब तस्वीर से निकल कर सामने आ गयीं विद्या, तो रिद्धिमा का हुआ ये हाल

     

    अपनी फिटनेस के बारे में बातचीत करते हुए हीना ने बताया है कि वे हमेशा इन बातों पर यकीन करती हैं कि आपको खुद को कांफीडेंस देने के लिए अपनी बॉडी पर काम करना ही चाहिए। फिटनेस पर ध्यान देकर ही आप हर दिन खुद में फ्रेशनेस महसूस कर सकते हैं। हीना का कहना है कि यह सच है कि इन दिनों मैं अपनी ट्रेनर की बातों पर पूरी तरह से अमल कर रही हूं। बीच में मैंने जो थोड़ी भी कमी की है अब मैं एक बार फिर से हेल्थ को लेकर कॉन्शस हो गयी हूं।

    फिल्लौरी देख आये लेकिन अब तक आलिया की फिल्म नहीं देखी उनके ख़ास दोस्त ने

    हीना ने यह तो नहीं बताया कि क्या वह किसी नये शो के लिए खास बॉडी शेप में लाने की तैयारियों में जुटी हैं। लेकिन उन्होंने इतना संकेत जरूर दिया है कि वह एक बड़ी वजह के लिए यह सब कर रही हैं। लेकिन करीबी सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें जो कैरेक्टर निभाने का मौका आने वाले प्रोजेक्ट में मिलने वाला है, उस कैरेक्टर की डिमांड के अनुसार ही हीना अपनी बॉडी पर काम कर रही हैं। अब वाकई यह देखना दिलचस्प होगा कि हीना आखिर कौन सा नया धमाका करेंगी और दर्शकों को चौंकायेंगी।