Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम पांडे की तरह इस मॉडल ने भी किया न्‍यूड होने का ऐलान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2015 06:38 PM (IST)

    एक मॉडल ने अपने करियर का सबसे बड़ा दांव खेला है, जिसे भारत सहित कई देशों में कई दफा खेला जा चुका है। इटली की एक मॉडल ने ऐलान किया है कि बचपन से उसकी पसंदीदा फुटबॉल टीम यदि अगले राउंड में जाती है तो इसके समर्थन में वह अपने

    Hero Image

    रोम। एक मॉडल ने अपने करियर का सबसे बड़ा दांव खेला है, जिसे भारत सहित कई देशों में कई दफा खेला जा चुका है। इटली की एक मॉडल ने ऐलान किया है कि बचपन से उसकी पसंदीदा फुटबॉल टीम यदि अगले राउंड में जाती है तो इसके समर्थन में वह अपने सारे कपड़े उतार देंगी। इसी तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का ऐलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उम्र में भी शमिता शेट्टी को सुपर हॉट लगते हैं सलमान

    इटली की फ्रांसिस्का कैसुला वहां का जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने बचपन से अपनी पसंदीदा टीम कैग्लियारी के समर्थन के लिए यह ऐलान किया है। आपको बता दें कि कैसुला जिस टीम कैग्लियारी का समर्थन कर रही हैं, वो बीते साल हारकर मुख्य दौर के मुकाबलों से बाहर हो गई थी। इस कारण वह लीग डिवीजन में पहुंच गई थी।

    बॉयफ्रेंड के लिए मांगी गई बिपाशा की यह विश क्या होगी पूरी?

    फुटबॉल टीम कैग्लियारी को यह क्वालीफाइंग राउंड हर हाल में जीतना होगा। नहीं तो वो इस साल की तरह अगले साल भी मुख्य दौर के मुकाबलों में जगह नहीं बना पाएगी। कैसुला के कपड़े उतारने की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं। उनमें से एक ने लिखा है कि फ्रांसिस्का कैसुला के माता-पिता बेटी के इस फैसले पर बेहद गौरवान्वित महसूस करेंगे।