Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने किया खुलासा, बिकनी के लिए परफेक्‍ट शेप पाने को करना पड़ा क्‍या

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2015 05:38 PM (IST)

    फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखने के बाद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट बहुत जल्‍द उन एक्‍ट्रेसेस में शुमार हो गईं, जिन्‍होंने अपनी एक्‍टिंग का लोहा मनवा लिया है। इतने कम समय में इतने बड़े-बड़े एक्‍टर्स के साथ काम कर चुकीं आलिया अब बहुत जल्‍द अपनी अगली फिल्‍म 'शानदार' में नजर आने

    Hero Image

    नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बहुत जल्द उन एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। इतने कम समय में इतने बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं आलिया अब बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म 'शानदार' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सिर्फ एक्टिंग कर लेने भर से ही आलिया को इतनी जल्द कामयाबी नहीं मिली है। बल्िक इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने अपने और काजोल के बारे में ये क्या कह डाला!

    22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'शानदार' में तो आलिया बिकनी में भी नजर आने वाली हैं और अब तो उन्होंने अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि उन्हें परफेक्ट बिकनी बॉडी पाने के लिए क्या करना पड़ा। जी हां, दरअसल आलिया ने पहले बिकनी पहनने से इंकार कर दिया था, क्योंकि इसके लिए उनकी बॉडी परफेक्ट शेप में नहीं थी। तभी किसी ने इनको कम समय में अपनी बॉडी शेप में लाने का बेहतरीन तरीका बताया।

    क्या वाणी कपूर ने आदित्य चोपड़ा को दे दिया था अल्टीमेटम?

    आलिया को सलाह मिली कि वो साइकलिंग कर इसे सही कर सकती हैं। फिर क्या था, वो इसके लिए बिल्कुल तैयार हो गईं। इस बारे में आलिया ने बताया कि ब्रिटेन में शूटिंग चल रही थी। वहां शूटिंग वाली जगह की लोकेशन बेहद खूबसूरत थी। ऐसे में उन्होंने खूब जमकर साइकलिंग की। उसके बाद से शूट हो या न हो, आलिया, शाहिद और इशान ने रोजाना खुली हवा में जमकर वर्कआउट करने का फैसला ले लिया।

    अदिती राव हैदरी ने गोल्डन टेंपल में मत्था टेका, ढाबे के खानों का भी उठाया लुत्फ

    आलिया ने आगे बताया कि उस जगह की मस्त लोकेशन उनको जैसे और भी ज्यादा जॉगिंग और एक्सरसाइज़ करने के लिए इंस्पायर्ड करती थी। साइकलिंग, एक्सरसाइज और जॉगिंग की मदद से उनकी बॉडी बिकनी पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट बन गई। आलिया के मुताबिक, मुंबई में एक्सरसाइज़ वगैरह के लिए उनको फ्रेश और खुली हवा वाली जगह नहीं मिलती है। ऐसे में वर्कआउट के लिए उन लोगों के पास एकमात्र विकल्प जिम होता है।