Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इस हीरोइन ने सुशांत को अपनी किस से किया हैरान

    सुशांत सिंह राजपूत आजकल दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट पर सुशांत उस वक्त हैरान रह गए। जब फिल्म में उनकी हीरोइन स्वास्तिका मुखर्जी ने आकर उन्हें किस कर दिया और काफी देर तक उन्हें नहीं छोड़ा।

    By rohit guptaEdited By: Updated: Sun, 15 Feb 2015 08:22 AM (IST)

    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत आजकल दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट पर सुशांत उस वक्त हैरान रह गए। जब फिल्म में उनकी हीरोइन स्वास्तिका मुखर्जी ने आकर उन्हें किस कर दिया और काफी देर तक उन्हें नहीं छोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बदलापुर' में वरुण धवन और यामी गौतम का लिप-लॉक

    ये सब कुछ कैमरे में कैद हो गया। खैर, हम आपको बता दें कि ये सब कुछ सोच-समझकर किया गया। दरअसल दिबाकर को उनका एक किसिंग सीन शूट करना था जिसमें सुशांत के चेहरे पर हैरानी वाले भाव चाहिए थे। लेकिन कई री-टेक्स के बावजूद सुशांत के चेहरे पर वो भाव नहीं आ पा रहे थे।

    कश्मीर में कट्रीना और आदित्य ने किया लिपलॉक!

    फिर दिबाकर को कुछ सूझा और उन्होंने स्वास्तिका से कहा कि वो सुशांत को बिना बताए अचानक जाकर उन्हें किस कर दें। स्वास्तिका ने ठीक वैसा ही किया। फिर क्या था, स्वास्तिका को इस तरह देखकर सुशांत हैरान रह गए और दिबाकर ने चुपके से ये सब शूट करा लिया।

    दिबाकर के आइडिया की दात देनी पड़ेगी।

    एआईबीः सोनाक्षी ने दिया महेश भट्ट को करारा जवाब