Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्‍मीर में कट्रीना और आदित्य ने किया लिपलॉक!

    कट्रीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर श्रीनगर में अपनी अगली फिल्म 'फितूर' की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों हाल ही में वहां के निशात बाग में शूट करते नज़र आए। इस सीन में कट्रीना और आदित्य ने एक लिपलॉक सीन शूट किया।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 02 Feb 2015 11:25 AM (IST)

    श्रीनगर। कट्रीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर श्रीनगर में अपनी अगली फिल्म 'फितूर' की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों हाल ही में वहां के निशात बाग में शूट करते नज़र आए। इस सीन में कट्रीना और आदित्य ने एक लिपलॉक सीन शूट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ के बाद कश्मीर में शूट होने वाली पहली फिल्म बनी 'फितूर'

    सीन में कट्रीना डल झील के ऊपर बने एक पुल पर भागते हुए आती हैं और आदित्य से मिलती हैं। आदित्य उन्हें अपनी शॉल उढ़ाते हैं और फिर दोनों के बीच लिपलॉक होता है। यह नज़ारा देखने के लिए आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए थे।

    ...और बर्फ का इंतजार करते रह गए अजय देवगन

    अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही 'फितूर' की शूटिंग रविवार की सुबह बर्फबारी की वजह से टाल दी गई थी। हालांकि दोपहर बाद शूटिंग शुरू कर दी गई। शून्य से नीचे जा चुके तापमान के बावजूद कैट और आदित्य ने लिपलॉक सीन बेहद सहज तरीके से शूट कर लिया।

    लव ट्रायंगल पर आधारित 'फितूर' में रेखा भी अहम किरदार में नज़र आएंगी।

    मैं पॉर्न स्टार नहीं हूं: सपना पब्बी