खुलासा! सानिया मिर्जा और युवराज सिंह खा चुके हैं सांप और कॉकरोच
स्पोर्ट्स ग्राउंड पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके क्रिकेटर युवराज सिंह और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो 'फराह की दावत' पर पहुंचे। यहां दोनों ने खाना पकाने के अपने हुनर को दिखाया। शो पर पहुंचे दोनों खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और एक-दूसरे की
मुंबई। स्पोर्ट्स ग्राउंड पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके क्रिकेटर युवराज सिंह और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो 'फराह की दावत' पर पहुंचे। यहां दोनों ने खाना पकाने के अपने हुनर को दिखाया।
जानें, इस साल किनके नाम रहा गोल्डेन केला अवॉर्ड्स
शो पर पहुंचे दोनों खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और एक-दूसरे की टांग खींची। युवराज ने सानिया को मिर्ची कहकर पुकारा तो सानिया ने भी युवराज को मोटू कह डाला।
रति अग्निहोत्री ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
सानिया ने 'चिकन 65' और युवराज ने 'मिर्ची का सालन' बनाया। जब दोनों से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कोई अजीबोगरीब चीज खाई है तो सानिया ने बताया एक बार बैंकॉक में उन्होंने सांप चखा था तो युवराज ने बताया कि वो कॉकरोच खा चुके हैं।
ये ऐपिसोड आज रात 8 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।