Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड गौहर खान से फ्रांस में हुई बदतमीजी तो कुशाल ने खोया आपा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Jun 2014 04:17 PM (IST)

    हाल ही में फ्रेंच के ट्रिप पर बिग बॉस-7 फेम कुशाल टंडन अपनी गर्लफ्रेंड गौहर खान को लेकर वहां के स्‍थानीय लोगों से उलझ बैठे।

    मुंबई। हाल ही में फ्रेंच के ट्रिप पर बिग बॉस-7 फेम कुशाल टंडन अपनी गर्लफ्रेंड गौहर खान को लेकर वहां के स्‍थानीय लोगों से उलझ बैठे।

    पेरिस में कुशाल टंडन की कहा-सुनी एक फ्रेंच आदमी से हो गई। पास की टेबल पर बैठे उस फ्रेंच ने कुशाल की गर्लफ्रेंड गौहर खान से बदतमीजी से बात की थी। इस वाकये को याद करते हुए एक्टर ने बताया 'हम एक शो में गए थे जहां पास ही की टेबल पर कुछ फ्रेंच लोग भी बैठे थे। वे शो में परफॉर्म कर रही लड़कियों पर कमेंट कर रहे थे। इससे दूसरे डिस्टर्ब हो रहे थे और उन्हें गुस्सा भी आ रहा था इसलिए गौहर ने एक बंदे से चुप रहने को कहा। ठीक तरह से बर्ताव करने के बजाए यह आदमी गौहर से ही सख्त लहजे में बात करने लगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशाल ने बताया है कि वे इस व्यवहार से हतप्रभ थे। उन्होंने कहा 'उसने गौहर से कहा कि वे अपने काम से मतलब रखे। मैं इससे बेहद अपसेट था और तब मैंने उनसे ठीक ढंग से बर्ताव करने और चुप रहने का कहा।' लेकिन क्या इससे शो में बाधा नहीं आई? एक्टर ने बताया 'उस आदमी को मैनेजर ने बाहर निकाल दिया था। इन बातों में कोई दम नहीं कि हमें शो से बाहर किया गया। यह बिलकुल सच नहीं है।' पढ़ें: गौहर खान के नखरे तो देखोक्लिक करके मिलिए जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्‍णा के ब्राजीलियन बॉयफ्रेंड से

    comedy show banner
    comedy show banner