Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार करण जौहर ने इस काम के लिए ट्विंकल खन्‍ना को मना ही लिया

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 06:08 PM (IST)

    अब तक ट्विंकल टीवी पर नजर आने से बचती रही हैं। इसलिए यह पहली बार होगा जब वो छोटे पर्दे पर दिखेंगी, वो भी अपने पति के साथ।

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार को फैमिली मैन माना जाता है, वहीं ट्विंकल खन्ना भी भले ही फिल्मों से दूर हो गई हों मगर अपने बिजनेस के साथ-साथ अच्छी तरह से पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभा रही हैं। दोनों को आदर्श कपल के तौर पर देखा जाता है और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि ट्विंकल पहली बार अक्षय के साथ किसी टीवी शो में नजर आने वाली हैं और वो भी करण जौहर को पॉपुलर चैट शो में। इसका पांचवा सीजन शुरू हो रहा है और 'डीएनए' के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि अक्षय और ट्विंकल 'कॉफी विद करण 5' के एक एपिसोड में हिस्सा लेने को तैयार हैं।

    यह भी पढें- ...और जब टागइर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड को लोग खींचने और पकड़ने लगे!

    अब तक ट्विंकल टीवी पर नजर आने से बचती रही हैं। इसलिए यह पहली बार होगा जब वो छोटे पर्दे पर दिखेंगी, वो भी अपने पति के साथ। आपको बता दें कि करण जौहर और ट्विंकल बचपन के दोस्त हैं और तब से एक दूसरे के करीब हैं। जब ट्विंकल ने अपनी पहली किताब 'मिसेज फनीबोंस' लॉन्च की थी, तब करण भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे। वहीं ट्विंकल के कारण ही अक्षय पिछले सीजन में भी करण के शो पर नजर आए थे और इस बार करण ने दोनों को अपने शो में आने के लिए मना लिया।

    तस्वीरें: मां बनने के बाद पहली बार पंडाल में दिखीं रानी मुखर्जी, काजोल भी आईं नजर