अंकिता लोखंडे ने सुशांत को भरी महफिल में दी थीं जमकर गालियां
अंकिता लोखंडे ने कुछ दिनों पहले सुशांत सिह राजपूत को भरी महफिल में जमकर गालियां दी थीं। खबरे हैं कि इस घटना के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का पवित्र रिश्ता टूट चुका है। इस खबर से आप सभी वाकिफ होंगे। सुशांत ने ट्वीट कर इस रिश्ते के खत्म होने की वजह तो नहीं बताई, लेकिन सफाई देते हुए ये जरूर कहा था कि 'ना ही अंकिता नशा करती हैं और ना ही मैं लड़कीबाज हूं'। अब खबर आ रही है कि अंकिता ने एक पार्टी के दौरान ड्रिंक कर सबके सामने सुशांत को जमकर गालियां दी थीं, जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया।
सलमान-रणवीर की जोड़ी इस फिल्म में मचाएगी 'धूम'
'Spoyboye.com' की खबर के मुताबिक, दरअसल अंकिता सुशांत को लेकर काफी पॉजेसिव थीं। सुशांत का उनकी को-स्टार्स के करीब जाना। फिल्मों में किसिंग सीन या क्लोज सीन करना अंकिता को गवारा नहीं होता था। बस फिर क्या होना था कुछ महीने पहले एक फिल्ममेकर के घर हुई पार्टी के दौरान अंकिता और सुशांत ने जमकर ड्रिंक की। इसके बाद अंकिता, सुशांत के कमरे में पहुंचीं, जहां वो अपनी किसी को-स्टार के साथ काफी नजदीक आ रहे थे। इतना ही था कि अंकिता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सुशांत को जमकर गालियां सुनाई।
पार्टी में अंकिता ही नहीं सुशांत भी उन पर खूब भड़के। इससे पहले भी अंकिता ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत को थप्पड़ मारते हुए थैंक्यू कहती चल पड़ती थीं। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने इस तरह की किसी खबर से इनकार कर दिया था।
अजहर की सफलता की दुआ मांगने खुदा के दर पहुंचे इमरान हाशमी
गौरतलब है कि टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से ही अंकिता और सुशांत एक दूसरे के करीब आए थे। हाल ही में ये चर्चा भी थी कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं, लेकिन अचानक ही इनके ब्रेकअप की खबर ने इनके फैंस को काफी निराश कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।