Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंडी से प्यार सनी लियोन को पड़ा भारी!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन को मीठा बेहद पसंद है और वो एक बार में 5-6 कैंडी खा जाती हैं। ऐसा हमारा नहीं खुद सनी का कहना है। सनी आजकल अपनी फिल्म 'एक पहेली लीला' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के निर्माताओं ने कैंडीज को लेकर सनी के प्यार को

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 22 Feb 2015 01:03 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन को मीठा बेहद पसंद है और वो एक बार में 5-6 कैंडी खा जाती हैं। ऐसा हमारा नहीं खुद सनी का कहना है।

    बाप रे! 100 लीटर दूध से नहाईं सनी लियोन

    सनी आजकल अपनी फिल्म 'एक पहेली लीला' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के निर्माताओं ने कैंडीज को लेकर सनी के प्यार को भुनाने का सोचा। इसलिए फिल्म के एक गाने में सनी अपनी पसंदीदा कैंडीज खाती नज़र आएंगी।

    अब आप ये सोच ही सकते हैं कि शूट के लिए सेट पर उनकी मनपसंद कैंडीज भी मंगाई गई होंगी। फिर क्या था, गाने की शूटिंग शुरू होने से पहले ही सनी 10-15 कैंडीज उड़ा गईं। हालांकि बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा कैलोरीज ले ली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐड में भी इश्क फरमाएंगे आलिया-सिद्धार्थ!

    अब पछताने से क्या होगा सनी, फायदा इसी में है कि खूब वर्कआउट करो और कैलोरी घटाओ।

    तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता