Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करिश्‍मा कपूर को ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ देख भड़के पूर्व पति अब दे रहे ये सफाई!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2016 02:55 PM (IST)

    संजय कपूर लंदन के एक रेस्‍टोरेंंट में करिश्‍मा कपूर को उनके कथित ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ देख अपना आपा खो बैठे और सबसे सामने उन पर चिल्‍लाने लगे।

    Hero Image

    मुंबई। करिश्मा कपूर और संजय कपूर का आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है और ऐसे में यही लग रहा था कि अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। संजय द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव से जल्द शादी रचाने की भी चर्चा है।मगर हाल ही में चौंकाने वाली खबर आई कि संजय लंदन के एक रेस्टोरेंंट में करिश्मा को उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप टोशनीवाल के साथ देख अपना आपा खो बैठे और सबसे सामने उन पर चिल्लाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 साल बाद बॉलीवुड के 'खलनायक' की होने जा रही है वापसी

    अब इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए संजय ने इस तरह की खबरों को गलत ठहराया है। 'एएनआई' के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मीडिया में आ रही खबरों को लेकर मैं यह बयान जारी करना चाहता हूं कि प्रेस में हमारे बारे में आ रही ये सभी खबरें गलत हैं। चाहे हम अलग हो चुके हैं, मगर हमारे लिए हमारे बच्चों की खुशी से बढ़ कर कुछ नहींं। हमारा व्यवहार हमेशा एक दूसरे के प्रति अच्छा रहा है।'

    मलाइका लौट आई हैं पति के पास? तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप

    वहीं संजय ने यह भी कहा, 'मैं अपने दोस्तों और मीडिया के सपोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और यह निवेदन करना चाहता हूं कि इन सभी अटकलों पर ध्यान ना दिया जाए।' आपको बता दें कि करिश्मा और संजय कुछ सालों पहले ही अलग हो गए थे, मगर लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कुछ समय पहले ही उनका आधिकारिक रूप से तलाक हुआ है। फिलहाल करिश्मा बॉलीवुड में वापसी को लेकर जुटी हुई हैं।

    पहचानिए, कौन है ये हीरोइन, पूरा लुक देख रह जाएंगे दंग