सोनम कपूर ने 'डेटिंग' को लेकर दिया ये 'मुंहफट' बयान !
सोनम ने इस इंटरव्यू में एक इंटरेस्टिंग जवाब भी दिया जब उन्हें पूछा गया कि वो ' ब्लाइंड डेट ' पर जाना चाहेंगी , सोनम ने कहा - " कभी मेरे साथ ऐसा हुआ नहीं है लेकिन अगर कभी ऐसा हुआ तो....
मुंबई। सोनम कपूर अपनी बात रखने के मामले में एकदम बिंदास है और उसे किसी भी बात पर संकोच नहीं होता। फिर चाहे बात 'सेक्स' को लेकर कॉमेंट्स की हो या ' डेटिंग ' की। एक इंटरव्यू में सोनम ने डेट को लेकर बड़े भी बोल्ड कमेंट्स दिए हैं।
अभी पिछले साल साल की ही बात है जब सोनम ने अपने को-स्टार के साथ सेक्स को लेकर खुल कर बात की थी।हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सोनम से जब पूछा गया कि अगर उन्हें बदल कर कोई एक्टर बना दिया जाय तो वो कौन होगा ? सोनम ने कहा कि कोई नहीं , क्योंकि वो किसी भी एक्टर से डेट नहीं करतीं। मतलब साफ़ था कि अगर डेट करती तो उसका नाम ले सकती थीं। डेटिंग को लेकर सोनम ने ये भी कहा कि उन्हें डेटिंग के वक्त होटल में जाते वक्त बिल चुकाने में आधा-आधा करने वाला फंडा समझ में नहीं आता। अगर मैं आपको बाहर ले जा रही हूँ तो मैं अकेले पैसे भर सकती हूं लेकिन अगर कोई मुझे ले जा रहा है तो मैं आधा क्यों दूं?
इस डायरेक्टर के इशारों पर नाचने के लिए तैयार हो गए सलमान खान
सोनम ने इस इंटरव्यू में एक इंटरेस्टिंग जवाब भी दिया जब उन्हें पूछा गया कि वो ' ब्लाइंड डेट ' पर जाना चाहेंगी , सोनम ने कहा - " कभी मेरे साथ ऐसा हुआ नहीं है लेकिन अगर कभी ऐसा हुआ तो जरूर जाउंगी। और हां , ब्लाइंड डेट पर जाने से पहले ना तो उस इंसान के बारे में सोशल मीडिया पर चेक करुँगी और न ही दोस्तों से जानकारी लूंगी। "
तस्वीरें : शाहरुख़ खान की बेटी ने 'गर्ल्स गैंग' के साथ ऐसे की न्यू-ईयर मस्ती
सोनम कपूर वैसे भी इन दिनों अपनी रिलेशनशिप के कारण काफी चर्चा में हैं। बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ उनकी गहराती दोस्ती की चर्चा सोशल से लेकर हर तरह की मीडिया में है। वैसे वो इस तरह की ख़बरों के बार बार आने पर वो अपनी टीम को जमकर भाषण भी पिला चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।