तस्वीरें : शाहरुख़ खान की बेटी ने 'गर्ल्स गैंग' के साथ ऐसे की न्यू-ईयर मस्ती
स्टार किड्स की ये गैंग आमतौर पर खूब सारी पार्टियां करती है। शाहरुख़ खान के पिछले बर्थडे पर भी उनका ऐसा ही अंदाज़ दिखा था।
मुंबई। शाहरुख़ खान इन दिनों बेहद बिज़ी है क्योंकि उनकी फिल्म रईस की रिलीज़ सिर पर है। गौरी खान भी इंटरनेशल लेवल पर इंटीरियर डेकोरेशन में व्यस्त हैं लेकिन उनकी जूनियर गैंग को भला मौज मस्ती करने से कौन रोक सकता है।
ऐसा ही कुछ हुआ न्यू ईयर के मौके पर जब सुहाना खान ने अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर पार्टी की और बाद में तस्वीरें भी शेयर कर दीं। अक्सर सोशल मीडिया पर और खासकर इंस्टाग्राम पर रहने वाली सुहाना की ये पार्टी पिक्चर्स नया साल शुरू होने के कई घंटों बाद भी खूब वायरल हो रही हैं।
इस डायरेक्टर के इशारों पर नाचने के लिए तैयार हो गए सलमान खान
मुंबई के एक क्लब में हुई इस पार्टी में सुहाना के अलावा चंकी पांडे की बेटी अनन्या , डेनी पांडे के बेटे अहान और संजय कपूर की बेटी शनाया भी शामिल थीं।
स्टार किड्स की ये गैंग आमतौर पर खूब सारी पार्टियां करती है। शाहरुख़ खान के पिछले बर्थडे पर भी उनका ऐसा ही अंदाज़ दिखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।