Exclusive: श्रद्धा कपूर इस काम के बारे में अपने पेरेंट्स को भी नहीं बतातीं!
श्रद्धा की बहुत इच्छा है कि वह किसी दिन अपना बैग पैक करे और अकेले किसी सैर पर निकल जाए, वह अकेले एक बार बिना किसी काम के और अकेले वर्ल्ड टूर पर जाना चाहती हैं।
मुंबई। श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड की बिज़ी एक्ट्रेसेज में शामिल हो चुकी हैं। उनके पास फ़िल्मों के साथ अपनी फ़ैन फॉलोइंग भी है। मगर स्टारडम हासिल करने के बाद कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें श्रद्धा अपने पेरेंट्स से छिपाती हैं।
श्रद्धा कपूर अपने पेरेंट्स शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर के साथ एक ही घर में रहती हैं और वो उनसे अपनी लाइफ़ से जुड़ी हर बात शेयर करती हैं। ख़ासकर श्रद्धा अपनी मां से कुछ नहीं छुपातीं। लेकिन, एक बात है जो वो अपने पेरेंट्स को बिल्कुल भी नहीं बताती। यह ख़ुलासा ख़ुद श्रद्धा ने किया है कि वह अपने माता-पिता के घर नहीं होने पर कई बार जमकर पार्टियां करती हैं।
रईस और काबिल की टक्कर पर फ़रहान ने किया अहम फ़ैसला
श्रद्धा कहती हैं- ''आमतौर पर मैं अपनी लाइफ़ की सारी बातें अपने पेरेंट्स से शेयर करती हूं। लेकिन, बात जब कभी-कभी दोस्तों के साथ मस्ती करने की होती है तो मैं उनके घर पर नहीं रहने पर पार्टियां अरेंज कर लेती हूं और लेट नाइट पार्टी करती हूं।'' श्रद्धा मस्ती भरे अंदाज़ में कहती हैं- ''मैं उनके वापस आने के बाद उन्हें ज़रूर बता देती हूं कि मैंने कल रात पार्टी की थी और फिर उनके पेरेंट्स भी उनके साथ मुस्कुराने लगते हैं।''
फरहान अख्तर से अफेयर की खबर पर दुखी श्रद्धा कपूर ने बयां किया दर्द
श्रद्धा कहती हैं कि उनकी बहुत इच्छा है, वह किसी दिन अपना बैग पैक करें और अकेले किसी सैर पर निकल जाएं, वह अकेले एक बार बिना किसी काम के और बिना किसी के साथ के वर्ल्ड टूर पर जाना चाहती हैं। श्रद्धा की फ़िल्म 'रॉक ऑन 2' 11 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है। श्रद्धा ने फ़िल्म में एक सिंगर की भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।