Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया में छाई शमा सिकंदर!

    एक तस्वीर के कैप्शन में शमा लिखती हैं कि खूबसूरत पलों का इंतज़ार न करो बल्कि खुद ही पलों को खूबसूरत बनाओ।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Sat, 07 Jan 2017 01:39 PM (IST)

    मुंबई। टीवी कलाकार शमा सिकंदर अचानक से चर्चा में है। वजह है इंस्टाग्राम पर शेयर की गयीं उनकी कुछ बोल्ड, बिंदास तस्वीरें। यह तस्वीरें सुबह से सोशल मीडिया में वाइरल हो रही हैं।

    शमा सिकंदर ने यह तस्वीरें केप टाउन से शेयर की हैं। इन दिनों शमा ईस्ट अफ्रीकी पोर्ट सिटी में नए साल की छुट्टियां मनाने गईं हुई हैं। कई बार स्टार्स ख़बरों में बने रहने के लिए भी सोशल साइट्स पर अपनी बिंदास तस्वीरें शेयर करते हैं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान ने बानी को कहा 'स्वीटहार्ट', घर वालों को लगी मिर्ची!

    आपको बता दें कि पिछले साल भी शमा लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहीं, कभी डिप्रेशन की समस्या बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बात करने की वजह से तो कभी इंस्टाग्राम पर कुछ सनसनीखेज़ तस्वीरें पोस्ट करने के लिए।

    इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान ने सबसे कहा 'ओके जानू' कहो...

    टीवी सीरियल 'यह मेरी लाइफ है' से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली शमा ने इस बार भी अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है 'केप टाउन में आकर बच्चों जैसी हो गई हैं। यह एक बहुत ही कमाल की जगह है और क्या कमाल के नज़ारे हैं।'

    इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर सिंह ने नहीं इसने गाया बर्थ डे सॉन्ग, दीपिका ने कहा- लवली!

    एक तस्वीर के कैप्शन में शमा लिखती हैं कि खूबसूरत पलों का इंतज़ार न करो बल्कि खुद ही पलों को खूबसूरत बनाओ।

    इसे भी पढ़ें: जाते-जाते बिग बॉस को धमकी दे गए स्वामी ओम, कहा- अन्याय हुआ है!

    Don't wait for the perfect moment, take the moment and make it perfect✌🏻✌🏻✌🏻 #moments #life #holidays #happy #capetown

    A photo posted by Shama Sikander (@shamasikander) on