Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त से लड़ाई के बाद जेल जाएंगे रोनित रॉय!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2015 09:35 AM (IST)

    एक्टर रोनित रॉय आजकल टीवी सीरियल 'इतना करो न मुझे प्यार' में नजर आ रहे हैं। वो इस सीरियल में नील का रोल कर रहे हैं। खबर है कि शो में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आएगा। सुनने में आया है कि इस शो में रोनित जेल की सलाखों के

    मुंबई। एक्टर रोनित रॉय आजकल टीवी सीरियल 'इतना करो न मुझे प्यार' में नजर आ रहे हैं। वो इस सीरियल में नील का रोल कर रहे हैं।

    'जमार्इ राजा' की सास डीडी पटेल को हुआ डेंगू!

    खबर है कि शो में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आएगा। सुनने में आया है कि इस शो में रोनित जेल की सलाखों के पीछे नजर आएंगे।

    शो में नील और रागिनी के रिश्ते में चल रहे उतार-चढ़ाव जल्द खत्म नहीं होंगे और नील को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

    आने वाले सीक्वेंस में दिखाया जाएगा की देविका के साथ शादी को लेकर नील और उसके दोस्त आर.के. के बीच में झगड़ा होगा और देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि पुलिस नील को हिरासत में ले लेगी।

    'इतना करो न मुझे प्यार' एक तलाकशुदा जोड़े की कहानी है, जो अपने बच्चों की वजह से फिर से एक-दूसरे के करीब आता है।

    हनुमान बने निर्भय बोले, चार किलो सोना पहनकर शूटिंग करना बड़ी चुनौती

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें