Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका संग ब्रेकअप की खबरों के बाद रणवीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये प्रेम-ज्ञान

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 05:59 PM (IST)

    दरअसल रणवीर की ये बातें हाल ही में उनके और दीपिका के लव रिलेशनशिप को जोड़ कर भी देखी जा रही हैं। एक वेब पोर्टल ने खबर दी थी कि दीपिका और रणवीर का रिश्ता इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है।

    मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी छिपा नहीं है लेकिन जब से दोनों के बीच ब्रेकअप की ख़बरें आई है लोग हैरान है। हालांकि रणवीर ने साफ़ साफ़ कह दिया कि उन्हें इस तरह की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई से बातचीत के दौरान रणवीर सिंह ने कहा है कि शुरू में वो रिलेशनशिप की लेकर उड़ाई जाने वाली ख़बरों से थोड़ा परेशान हो जाया करते थे लेकिन अब नहीं। रणवीर कहते हैं " जब आप प्रोफेशनल एक्टर बन जाते हो तो पब्लिक फीगर भी कहलाते हो। मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बार पूछताछ से गुजरना पड़ा है। पहले ऐसी बातों से व्याकुल हो जाता था पर अब नहीं। रणवीर के मुताबिक अब वो ऐसे सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और ये भी जानने लगे हैं कि लोगों को सेलेब्रिटीज की निजी जिंदगी में ताकझांक करने में थोड़ी दिलचस्पी रहती है। पर अब वो इसका प्रभाव अपने ऊपर नहीं पड़ने देते क्योंकि जानते हैं कि लोगों की मेमोरी कितनी शार्ट होती है इसलिए ऐसी बातों का असर भी ज्यादा देर तक नहीं रहेगा।

    कटरीना कैफ लौट गई अपने पुराने ' प्यार ' के पास, और फिर...

    रणवीर ने कहा कि ऐसी बातें गुस्सा तो दिलाती है लेकिन अब वो इस पर हाय-तौबा नहीं मचाते। इस दिसंबर में रणवीर सिंह की ' बेफिक्रे ' रिलीज होने वाली है जो एक बोल्ड रोमांटिक कहानी है। रणवीर इसलिए अब अपने साथ कुछ प्रेम-ज्ञान भी बटोर कर लाये हैं। कह रहे हैं " प्यार सिर्फ एक इमोशन नहीं है , ये भावनाओं को व्यक्त करने का , समझने का , अनुभव करने का और साफगोई का जरिया है। जब आप किसी को प्यार करते हो तो वो पवित्रता है। "

    पहलाज से डरा यशराज , 'बेफ़िक्रे' की फ़िक्र में खेला ये स्मार्ट मूव !

    दरअसल रणवीर की ये बातें हाल ही में उनके और दीपिका के लव रिलेशनशिप को जोड़ कर भी देखी जा रही हैं। एक वेब पोर्टल ने खबर दी थी कि दीपिका और रणवीर का रिश्ता इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। रणवीर को लगता है कि दीपिका उन्हें तवज्जो नहीं देती हैं। दीपिका रिलेशनशिप को लेकर उत्साहित नहीं हैं। पिछले दिनों जब रणवीर का ' बेफिक्रे' ट्रेलर आया तो सबने तारीफ़ की लेकिन दीपिका ने कोई कमेंट नहीं दिया।