Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी ने फिर कुछ ऐसा बोला कि मच गया बवाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 13 Jul 2015 11:21 AM (IST)

    राखी सावंत हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं, जिससे वो चर्चा में आ जाएं। इस बार वो अपने एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हैं। दरअसल, यू-ट्यूब पर राखी सावंत का #bajaoed नाम से एक वीडियो जारी हुआ है, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे।

    नई दिल्ली। राखी सावंत हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं, जिससे वो चर्चा में आ जाएं। इस बार वो अपने एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हैं। दरअसल, यू-ट्यूब पर राखी सावंत का #bajaoed नाम से एक वीडियो जारी हुआ है, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान के मन्नत बंगले से जुड़ा राज खुला

    इस वीडियो में राखी सावंत ने ट्वीट किए गए कई उट-पटांग सवालों का अपने अंदाज में जवाब दिया है। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा से लेकर ललित मोदी, राहुल यादव तक इन बेतुके सवालों के लपेटे में आए हैं और राखी सावंत दिल खोलकर सबका बैंड बजाती नजर आई हैं। उन्होंने सनी लियोन को भी नहीं छोड़ा है।

    देखें, फिल्म 'वेलकम बैक' का एक और मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

    इस वीडियो में राखी सावंत ने अपनी भी खूब बैंड बजाई है। अपने बारे में एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने ऐसा कुछ कहा, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राखी सावंत का जन्म सिर्फ क्लीवेज दिखाने के लिए ही हुआ है, मैंने अपनी क्लीवेज पर बहुत पैसा खर्च किया है, तो दिखाऊंगी ना यार।'

    अब आप भी सीरियल 'सीआईडी' का बन सकते हैं हिस्सा, ये रहा मौका

    एक ट्वीट में राखी सावंत की तुलना भेलपुरी और सनी लियोन की तुलना पास्ता से की गई थी, जिसका जवाब देते हुए वो कहती हैं, 'हां, मैं भेलपुरी हूं और वो पास्ता है। पास्ता बाहर से आता है, खाने से पेट खराब हो जाता है, मोटे हो जाते हैं लोग और भेलपुरी कितनी टेस्टी, कितनी तीखी और चटपटी होती है।'

    लेखक चेतन भगत 'नच बलिए' के फिनाले में लगाएंगे ठुमके

    वहीं एक ट्वीट में विराट नामक शख्स द्वारा ये कहने पर कि वो राखी सावंत से प्यार करता है, इस पर वो कहती हैं कि क्या ये विराट कोहली तो नहीं है, विराट क्या कर रहे हो, तुमने मुझे आई लव यू बोला, तुम छिप-छिप कर ट्वीट क्यों कर रहे हैं, क्या अनुष्का से इतना डरते हो।' इसी तरह इस पूरे वीडियो में राखी सावंत ने कइयों की अच्छे से बजाई है और सभी सवालों का जवाब दिया है।