Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निखिल आडवाणी की जेल में रणबीर कपूर , इस लत के चलते

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 01:35 PM (IST)

    संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर अब धीरे धीरे संजू बाबा मूड में आने लगे हैं और हाल ही में उनको संजय दत्त के पुराने दिनों वाले लुक में दिखा गया।

    निखिल आडवाणी की जेल में रणबीर कपूर , इस लत के चलते

    मुंबई। नशे की चपेट में आये यंगिस्तान को इस लत से मुक्ति दिलाने के लिए संजय दत्त ने एक ओर बड़े मिशन की शुरुआत कर दी है तो दूसरी ओर उन पर बन रही फिल्म का एक बड़ा हिस्सा इसी एडिक्शन के समय का होगा जिसके लिए इन दिनों रणबीर कपूर तैयारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक बातचीत में संजय दत्त ने इस बात का खुलासा किया है कि अपनी बायोपिक की शूटिंग में कब क्या होगा वो ये तो नहीं जानते लेकिन इतना बता सकते हैं कि फिल्म में वो हिस्सा भी बड़े पैमाने पर रखा जाएगा जिसमें उनके नशेड़ी होने और बाद में रिहेब में दिन गुजारने की घटनाएं शामिल हैं। हालांकि संजय दत्त ने कहा कि इस बारे में राजकुमार हिरानी ही ज़्यादा बता सकते हैं। उधर संजय दत्त की बायोपिक को डायरेक्ट कर रहे राजू हिरानी, जल्द ही संजय दत्त के जेल के दिनों की शूटिंग करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक उनको एक बनी बनाई फिल्मी जेल भी मिल गई है।

    Exclusive : तो इस तरफ है दीपिका पादुकोण का पूरा ध्यान 

     

    दरअसल इन दिनों निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में फरहान अख्तर को लेकर एक फिल्म बन रही है जिसका नाम ' लखनऊ सेन्ट्रल ' है। मुंबई के गोरेगांव में इस फिल्म का विशाल सेट लगाया गया है जिसे अमित रॉय ने डिजाइन किया है। बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी को इसी लखनऊ सेन्ट्रल के सेट में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लगातार रिकमेंडेशंस आ रहे हैं और संभवत राजू हिरानी अपनी फिल्म में पुणे के येरवडा जेल के कुछ सीन फिल्माने के लिए इसी जगह को चुन सकते हैं।

    करण जौहर की आखिरी Sip, और तब ख़त्म हो जायेगी कॉफी

    संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर अब धीरे धीरे संजू बाबा मूड में आने लगे हैं और हाल ही में उनको संजय दत्त के पुराने दिनों वाले लुक में दिखा गया। कुछ समय पहले तक रणबीर की बॉडी से नाराज़ चल रहे संजय दत्त भी फिल्म की प्रोग्रेस से संतुष्ट बताये जाते हैं।