Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगाई के सवाल पर दीपिका ने काटी कन्नी, तो रणवीर को आया गुस्सा

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 04:40 PM (IST)

    इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'मदारी' के स्पेशल स्क्रिनिंग के दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से जब उनकी सगाई पर सवाल किया गया, तो रणवीर गुस्से में ही आ गए।

    नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी कब कर रहे हैं। इस खुशखबरी को जाननें के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर हैं कि खुलासा करने के मूड में ही नहीं हैं। मीडिया भी गाहे बगाहें दोनों से इस सवाल पर प्रतिक्रिया मांग ही लेती है, लेकिन उफ रे इनकी चुप्पी। इरफान खान की फिल्म 'मदारी' के स्पेशल स्क्रिनिंग पर मीडिया ने जब दोनों से इस सवाल पर प्रतिक्रिया हासिल करनी चाही तो जानिए दोनों ने क्या जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हाल हो गया 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल किमी काटकर का, देख चौंक जाएंगे

    पहले दीपिका से मीडिया ने उनकी सगाई की खबर पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'हम चलें।' जानें से पहले अभिनेत्री ने कहा, ‘थैंक्स, बाय।' दीपिका ने तो इस सवाल पर सीधा कन्नी काट ली। गौरतलब है कि हाल ही मेंं एक रैंप शो के दौरान दीपिका ने अपनी शादी की खबरों का खंडन किया था और कहा था कि उनकी जल्द शादी के बंधन में बंधने की कोई योजना नहीं है।

    मलाइका से अलग होने के बाद ये किस लड़की के साथ चिल कर रहे अरबाज

    'मदारी' के स्क्रिनिंग के दौरान यही सवाल जब रणवीर से किया, तो बस रणवीर तो इस सवाल पर भड़क ही गए और दे दी मीडिया को ही नसीहत, उन्होंने कहा,'जिस टाइप की फिल्म अभी हमनें देखी है, उसका तो लिहाज करें, इस टाइप की फिजूल की बातें न करें।’