Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हाल हो गया 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल किमी काटकर का, देख चौंक जाएंगे

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 04:39 PM (IST)

    1985 में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस 'पत्थर दिल' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली किमी काटकर की इस लेटेस्ट फोटो को देख हैरान रह जाएंगे आप।

    नई दिल्ली। फिल्म 'हम' में अमिताभ बच्चन की हीरोइन जुम्मा यानी किमी काटकर तो आपको याद ही होंगी। जहन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि बहुत जल्द ही ये हॉट अभिनेत्री गुमनामी के अंधेरे में खो गई। अब वो कहां हैं और दिखती कैसी हैं, ये बातें भी आप सोच ही रहे होंगे, तो चलिए पहले तो हम आपको उनकी लेटेस्ट फोटो से रुबरु कराते हैं, फिर बताते हैं कि ये अभिनेत्री इन दिनों कर क्या रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जुम्मा चुम्मा' गर्ल किमी काटकर की ये तस्वीर देख आप चौंक जाएंगे

    सालों बाद ममता कुलकर्णी का हुआ ये हाल, पति का सच हिला देगा आपको

    ये किमी की लेटेस्ट फोटो है, जिसे देखकर शायद आप भी हमारी तरह चौंक गए होंगे। किमी कभी अपनी दिलकश अदाओं और हॉट लुक से लाखों दिलों पर राज करती थीं और आज वो अपने परिवार के साथ विदेश में सेटेल हो गई हैं। अपने करियर के अच्छे समय में उन्होंने फोटोग्राफर और फिल्ममेकर शांतनु शूरी से शादी कर ली और दोनों आस्ट्रेलिया में रहने लगे। इनका एक बेटा सिद्धार्थ है।

    बच्चे को स्तनपान कराते हुई इस एक्ट्रेस की फोटो हो गई वायरल

    बता दें किमी ने 1985 में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस 'पत्थर दिल' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'मेरा लहू', 'दरिया दिल', 'गैर कानूनी' और 'जैसी करनी वैसी भरनी' जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 1992 में 'जुल्म की आंधी' रही इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड से सन्यास ले लिया और अपनी शादी शुदा जिंदगी में मस्त हो गईं।