Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका से अलग होने के बाद ये किस लड़की के साथ चिल कर रहे अरबाज

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 11:51 AM (IST)

    अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही हैं। इस लड़की के साथ वो काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच की दूरियों से तो आज हर कोई वाकिफ है। दोनों हाल ही में ईद के मौके पर एक साथ अपने परिवार के साथ नजर आए। तब यही लगा की दोनों के बीच नजदीकियां आ गई हैं, लेकिन अरबाज के इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ गोवा में मस्ती करती उनकी फोटो देखकर मलाइका और अरबाज के नजदीक आने वाला भ्रम जरुर टूटेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हाल हो गया 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल किमी काटकर का, देख चौंक जाएंगे

    At ' Go with the flow ' with the lovely @yellowmehra 😊 super lunch, great chat, wonderful time 👍

    A photo posted by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

    दरअसल अरबाज के साथ फोटो में नजर आने वाली ये लड़की यलो मेहरा हैं, जोकि फीस्ता हॉस्पिटिलिटी ग्रुप की फाउंडर हैं। इसके अलावा यलो मॉडल, शेफ और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। इस फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं। अरबाज के चेहरे की खुशी ये बतानें के लिए काफी है कि उन्हें यलो का साथ कितना रास आ रहा है।

    " Go with the flow "

    A video posted by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

    खत्म नहीं हो रहा बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का हनीमून!

    खैर अब अरबाज और यलो के बीच कौन की खिचड़ी पक रही है ये तो यही जानें। बता दें कुछ दिनों पहले ही मलाइका और अरबाज के बीच मनमुटाव की खबरें आईं और सुननें में ये भी आया कि मलाइका ने अरबाज का घर तक छोड़ दिया है और बेटे के साथ अलग रह रही हैं। हाल ही में मलाइका बेटे के साथ विदेश में अकेली छुट्टियां मनाती भी नजर आईं।