पुलकित ने किया खुलासा, श्वेता से शादी टूटने की ये रही बड़ी वजह
पुलकित सम्राट ने अपने शादी टूटने की वजह का खुलासा किया है। अभिनेता ने कहा पत्नी श्वेता रोहिरा से उनकी शादी विफल होने की वजह कोई तीसरा नहीं बल्कि हम दोनों एक दूसरे लिए बनें ही नहीं है।
नई दिल्ली। पुलकित सम्राट ने अपने शादी टूटने की वजह का खुलासा किया है। अभिनेता ने कहा पत्नी श्वेता रोहिरा से उनकी शादी विफल होने की वजह कोई तीसरा नहीं बल्कि हम दोनों एक दूसरे लिए बनें ही नहीं है, जिसका एहसास हमे अब जाकर हुआ
देखें,कट्रीना और आदित्य ने एक दूसरे तोहफे में क्या दिया!
पुलकित ने कहा 'इस रिश्ते के टूटने का एक कारण यह भी रहा कि कुछ मौकों पर मैं गलत था। साथ ही कुछ मौकों पर दूसरे की भी गलती थी। ऐसे में कोई तीसरे व्यक्ति का मुद्दा नहीं बनता कि वो हमारे बीच आकर रिश्ता खत्म कर दें।'
आपको बता दें कि यामी गौतम और पुलकित के बीच आईं नजदीकियों के चलते श्वेता के साथ उनकी शादी प्रभावित हुई है। खबरें थी कि फिल्म 'सनम रे' ने यामी और पुलकित को एक दूसरे को काफी करीब ला दिया था। बस क्या था ये खबर जंगल में आंग की तरह फैल गई और श्वेता के साथ पुलकित का रिश्ता टूट गया।श्वेता सलमान खान की राखी बहन हैं और उन्होंने साल 2014 में पुलकित से शादी की और पिछले साल ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
अक्षय को आरव पर हुआ गर्व, जब प्रधानमंत्री ने खींचे बेटे के कान
हालांकि पुलकित ने यामी के साथ अपने अफेयर की खबरों को सिरे सा खारिज कर दिया। फिल्म सनम रे में यामी और पुलकित की जोड़ी नजर आएगी। दिव्या खोलसा निर्देशित ये फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।