Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव शो पर महिला को कर दिया ऐसी जगह किस, होना पड़ा शर्मसार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 07:36 AM (IST)

    यह शर्मनाक घटना फ्रेंच टीवी के गेम शो '35 ऑवर्स ऑफ बाबा' में हुई। कुछ दिनों पहले रियलिटी टीवी स्‍टार किम करदाशियां के साथ हुई किडनैपिंग की घटना को इस शो में रीक्रिएट किया जा रहा था।

    नई दिल्ली। महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैंं, लाइव टीवी पर भी नहीं। सेक्सुअल असॉल्ट की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। एक टीवी शो के दौरान पैनलिस्ट ने एक महिला के ब्रेस्ट पर किस कर दिया, अब ऐसे में उस महिला की क्या हालत हुई होगी ये आप इसे बखूबी समझ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शर्मनाक घटना फ्रेंच टीवी के गेम शो '35 ऑवर्स ऑफ बाबा' में हुई। कुछ दिनों पहले रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां के साथ हुई किडनैपिंग की घटना को इस शो में रीक्रिएट किया जा रहा था। इस शो का उद्देश्य फ्रेंच टीवी पर सबसे लंबे प्रोग्राम का रिकॉर्ड तोड़ना था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए सोराया नामक महिला पहुंची थी। वो किम करदाशियां का रोल अदा कर रही थी, जबकि पैनलिस्ट जीन-मिशेल मैरी बाथटब से छुड़ाते हैं। किम करदाशियां को वहीं बांधकर रखा गया था।

    तस्वीरें: बॉलीवुड में कुछ इस तरह मनाया जाता रहा है करवा चौथ

    यह भी पढ़ें- इस हीरो ने भी रखा करवा चौथ का व्रत, अभी हुई है इनसे सगाई

    यहां तक सब ठीक चल रहा था, मगर इसके बाद जब शो की होस्ट सायरिल हानौना ने सोराया को जीन को गाल पर किस करने को कहा तो इंकार कर दिया। इसके बाद भी जीन, सोराया के गाल पर किस करने के लिए आगे बढ़े, मगर सोराया ने अपना गाल हटाया तो उन्होंने ब्रेस्ट पर किस कर दिया। इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। सोराया को काफी अपमानित महसूस हुआ, मगर होस्ट के कहने के बावजूद जीन ने उनसे माफी नहीं मांगी।

    इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। फ्रेंच गवर्नमेंट की सुपीरियर काउंसिल ऑफ ऑडियोविजुअल्स के ट्वीट के मुताबिक, इस घटना को लेकर देशभर से 250 से ज्यादा शिकायतें आई हैं और सभी मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं। फ्रेंच लॉ के मुताबिक, सेक्सुअल असॉल्ट के केस में दोषी पाए जाने पर पांच साल की जेल और 75 हजार यूरो (करीब 55 लाख रुपए) के जुर्माने की सजा तय है।

    यह भी पढ़ें- 'बाहुबली 2' का फर्स्ट लुक इस डेट को आ जाएगा सामने