Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरेआम ये किसे किस कर रही है श्रीदेवी की बेटी!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2015 05:08 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी इन दिनों जहां अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म 'पुली' लेकर चर्चा में हैं। वहीं उनकी बेटी खुशी कपूर सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने एक फोटो को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फोटो में खुशी सरेआम एक अमेरिकन पॉप स्‍टार को किस करते हुए नजर आ

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी इन दिनों जहां अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पुली' लेकर चर्चा में हैं। वहीं उनकी बेटी खुशी कपूर सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने एक फोटो को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फोटो में खुशी सरेआम एक अमेरिकन पॉप स्टार को किस करते हुए नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान-कंगना पहली बार इस दिलचस्प फिल्म में कर सकते हैं साथ काम

    दरअसल, खुशी अमेरिकन पॉप स्टार जैक गिलिंस्की की बहुत बड़ी फैन हैं। पिछले दिनों खुशी को गिलिंस्की से रूबरू होने का एक मौका मिला। इस मौके का खुशी ने पूरा फायदा उठाया। इस दौरान खुशी ने गिलिंस्की को किस करते हुए एक फोटो भी क्लिक किया।

    Hands down one of the best moments of my life.

    A photo posted by Khushi Kapoor☽ (@khushikapoorr) on

    अरुणाचल प्रदेश में साथ शूटिंग करेंगे शाहिद और सैफ

    खुशी ने गिलिंस्की के साथ क्लिक की गई इस फोटो को फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, 'मेरी जिंदगी का एक बेहतरीन पल'।

    हाल ही में खबर आई थी कि श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन श्रीदेवी ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया।

    बीमार निर्देशक की मदद के लिए आगे आए आमिर और रोहित