Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर आलिया भट्ट का जमकर उड़ाया जा रहा है मजाक

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 May 2014 11:46 AM (IST)

    मुंबई। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सितारों को लेकर हमेशा ही होड़ मचती है। सेलेब्रिटीज अपनी किसी न किसी बात पर ट्रेंड पर बने रहते हैं। आलोक नाथ, निल नीतिन मुकेश, टाइगर श्रॉफ रानी मुखर्जी, उदय चोपड़ा के बाद अब सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर आलिया भंट्ट के जनरल नॉलेज की खिल्लियां उड़ रही हैं।

    मुंबई। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सितारों को लेकर हमेशा ही होड़ मचती है। सेलेब्रिटीज अपनी किसी न किसी बात पर ट्रेंड पर बने रहते हैं। आलोक नाथ, निल नीतिन मुकेश, टाइगर श्रॉफ रानी मुखर्जी, उदय चोपड़ा के बाद अब सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर आलिया भंट्ट के जनरल नॉलेज की खिल्लियां उड़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां हाल ही में जब आलिया करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में बतौर मेहमान आईं और उन्होंने अपनी जनरल नॉलेज का ऐसा नमूना पेश किया कि सब हैरान हो गए। इसके बाद आलिया ट्विटर पर मजाक का पात्र बन गईं। पूरे दिन आलिया ट्रेंड पर रहीं और उन्हें लेकर लोग कुछ इस तरह के ट्वीट करने लगे।

    कुछ रोचक ट्वीटस :

    -दीपिका लिखती हैं, आलिया और अनुष्का शर्मा के बीच क्या कॉमन है?

    अनुष्का शर्मा के डक जैसे होंठ और आलिया का डक जैसा चेहरा।

    -उदित लिखते हैं कि, आलिया से पूछा गया मोदी का पहला नाम क्या है?

    तो आलिया ने कहा, अब की बार

    -प्रियंका लिखती हैं कि, आलिया भंट्ट और राहुल गांधी के बीच अगर बातचीत हो तो बहुत मजा आएगा।

    -मनोज मर्चेट ने पूछा कि, दशरथ के पिता का नाम, आलिया बोलीं 20 रथ। कोई टफ सवाल पूछे।

    -अमित ने लिखा कि, आलिया अब तक यही सोचती हैं और वे इतनी बेवकूफ हैं कि प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पत्नी मानती हैं

    पढ़ें : कॉमेडी नाइट्स में आलिया-अर्जुन की बेशर्मी देखिए

    पढ़ें : आलिया के लिए खास हैं अर्जुन

    comedy show banner
    comedy show banner