Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें अगर बोलती हैं तो सुनिए, क्या रह रही है दीपिका और नीतू कपूर की ये तस्वीर

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 26 Mar 2017 03:19 PM (IST)

    कटरीना कैफ़ से पहले रणबीर और दीपिका नख से लेकर शिख तक एक-दूसरे के प्रेम में डूबे हुए थे। रणबीर ने कटरीना के साथ अपने रिश्ते में उतनी बेबाक़ी नहीं दिखाई, जितना दीपिका के साथ था।

    तस्वीरें अगर बोलती हैं तो सुनिए, क्या रह रही है दीपिका और नीतू कपूर की ये तस्वीर

    मुंबई। कहते हैं, तस्वीरें बोल देती हैं, बस उन्हें सुनने का हुनर आपके पास होना चाहिए। हाल ही में हुए एक स्टाइल अवॉर्ड फंक्शन से दीपिका पादुकोण और नीतू कपूर (सिंह) की भी एक बेहद प्यारी तस्वीर बाहर आई है, जिसे देखकर आप सोचेंगे कि रणबीर और दीपिका का ब्रेकअप क्यों हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में रणबीर कपूर की पहली ऑफ़िशियल गर्लफ्रेंड माना जाता है। इस रिलेशनशिप को दोनों ने कभी छिपाया भी नहीं था। साथ धूमे, फ़िल्में कीं और साथ में इंटरव्यूज़ भी दिए। मगर, हर ख़ूबसूरत चीज़ का एक दिन अंत होता है, उसी तरह रणबीर-दीपिका के इस ख़ूबसूरत रिश्ते को किसी की नज़र लग गई और दोनों अलग हो गए। कुछ दबी ज़ुबान में कहते थे कि ये नज़र रणबीर की मॉम नीतू कपूर की थी। इसको लेकर तमाम ख़बरें गॉसिप कालम्स में छपती रहीं। मगर, रणबीर की फ़ैमिली के साथ दीपिका की तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां करती रहीं।

    इसे भी पढ़ें- कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद होगी सोनम कपूर की वॉर्डरोब से

    अब इस ताज़ा तस्वीर को देखिए, दीपिका किस अपनेपन से नीतू कपूर से मिल रही हैं, जैसे बरसों से बिछड़ा कोई अपना अचानक सामने आ गया हो। नीतू के चेहरे की मुस्कान दीपिका से उनके अच्छे रिश्तों की गवाही दे रही है। भले ही दीपिका आज रणबीर की ज़िंदगी से दूर हों, मगर इस तस्वीर को देखकर लगता है कि उनकी फ़ैमिली के वो आज भी क़रीब हैं। 

    इसे भी पढ़ें- फिल्लौरी ने दूसरे दिन ली 30 फ़ीसदी की उछाल, आज हो सकती है मालामाल

    नीतू ने 2015 में होली पर सबको मुबारकबाद देते हुए रणबीर और दीपिका की तस्वीर भी शेयर की थी, जो उनकी फ़िल्म के एक होली गाने से ली गई थी। कटरीना कैफ़ से पहले रणबीर और दीपिका नख से लेकर शिख तक एक-दूसरे के प्रेम में डूबे हुए थे। रणबीर ने कटरीना के साथ अपने रिश्ते में उतनी बेबाक़ी नहीं दिखाई, जितना दीपिका के साथ था। शायद यही वजह है कि ब्रेकअप के बाद भी वो दीपिका के साथ काम करके यह जवानी है दीवानी जैसी हिट फ़िल्म देते हैं, जबकि कटरीना के साथ जग्गा जासूस रिलीज़ की दहलीज़ तक नहीं पहुंचती।