Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 10' के इस कंटेस्टेंट को जमकर पीटना चाहते हैं कुशाल टंडन!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 07:53 PM (IST)

    कुशाल ने 10वें सीज़न को सबसे बक़वास करार दिया है, लेकिन सलमान और चैनल कलर्स के लिए उन्होंने कुछ भी कहने से ख़ुद को रोक लिया है।

    मुंबई। बिग बॉस के सीज़न सात में भाग ले चुके कुशाल टंडन ने सीज़न 10 पर निशाना साधते हुए ज़ोरदार हमला किया है। कुशाल ने शो की थीम पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने सेलिब्रटीज़ कंटेस्टेंट्स को फेवर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के इस सीज़न में सेलिब्रटीज़ और कॉमनर्स आमने-सामने हैं। दोनों पक्षों के बीच इसी बात पर बहस और झगड़े होते रहते हैं कि एक-दूसरे का स्टेटस नहीं समझ रहे। इंडियावाले आरोप लगाते हैं कि सेलिब्रटीज़ उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, तो सेलिब्रटीज़ को लगता है कि इंडियावाले चीपनेस की इंतेहा कर रहे रहे हैं।कुशाल टंडन ने बैक-टू-बैक कई ट्वीट करके कहा है- ''ये कौन तय करेगा कि सेलिब्रटीज़ इंडियावाले नहीं हैं और कुछ इंडियावाले सेलिब्रटीज़ चाइना टाउन से हैं क्या। बक़वास।''

    म्यूज़िक वीडियो में आ चुकी है ये कॉमनर कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा, देखें वीडियो

    कुशाल ने सबसे ज़्यादा गुस्सा मनोज यानि मनु पंजाबी पर निकाला है। कुशाल ने कहा है कि अगर कहीं मिल गया तो मनु को तो मैं मारूंगा क्योंकि वो कहता है कि उसके पास बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज़ है, जबकि इस नाम की इस गाड़ी की कोई सीरीज़ नहीं है।

    कहानी 2 को प्रमोट करने के लिए विद्या बालन ने उठाया ये बड़ा क़दम

    कुशाल ने 10वें सीज़न को सबसे बक़वास करार दिया है, लेकिन सलमान और चैनल कलर्स के लिए उन्होंने कुछ भी कहने से ख़ुद को रोक लिया है।

    टीवी की बहुओं ने दिया संदेश, ये दिवाली वीर जवानों वाली

    कुशाल इस वक़्त टीवी शो 'बेहद' में लीड रोल में नज़र आ रहे हैं।