मैडोना के नक्शे कदमों पर चलीं किम कार्दाशियां
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का कहना है कि उनके बालों का बहुचर्चित प्लेटिनम रंग म्यूजिक आयकॉन मैडोना से प्रेरित है। किम ने कहा, 'मेरे कम्प्यूटर में रेफ्रेंरेंस फोल्डर में हमेशा से ही मैडोना की वो इमेज सेव है जिसमें उनके बाल प्लेटिनम रंग से रंगे हैं। मैं लंबे वक्त
मुंबई। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का कहना है कि उनके बालों का बहुचर्चित प्लेटिनम रंग म्यूजिक आयकॉन मैडोना से प्रेरित है।
जब फैन ने जबरन चूम लिया इस मॉडल को
किम ने कहा, 'मेरे कम्प्यूटर में रेफ्रेंरेंस फोल्डर में हमेशा से ही मैडोना की वो इमेज सेव है जिसमें उनके बाल प्लेटिनम रंग से रंगे हैं। मैं लंबे वक्त से अपने बालों पर यह रंग ट्राय करने के लिए बेताब थी।'
इस एक्ट्रेस को न्यूड रहना है पसंद!
उन्होंने आगे बताया, 'मुझे लगा इसे ट्राय करने के लिए पेरिस फैशन वीक से बेहतर समय क्या हो सकता है!'
लेकिन किम ने यह भी माना कि उन्होंने यह फैसला अचानक लिया। वे कहती हैं, 'यह बिलकुल अंतिम क्षणों में लिया गया फैसला था।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।