Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब फैन ने जबरन चूम लिया इस मॉडल को

    फिल्मी सितारों को यूं तो अपने फैंस का प्यार बेहद पसंद है लेकिन अक्सर सार्वजनिक जगहों पर उन्हें फैंस की अजीबो-गरीब हरकतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिकी मॉडल केंडल जेनर के साथ। केंडल अपनी दोस्त गिगि हैडिड के साथ पैरिस की गलियों में घूम रही

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 09 Mar 2015 02:03 PM (IST)

    मुंबई। फिल्मी सितारों को यूं तो अपने फैंस का प्यार बेहद पसंद है लेकिन अक्सर सार्वजनिक जगहों पर उन्हें फैंस की अजीबो-गरीब हरकतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिकी मॉडल केंडल जेनर के साथ। केंडल अपनी दोस्त गिगि हैडिड के साथ पैरिस की गलियों में घूम रही थी तभी एक फीमेल फैन ने आकर उन्हें किस कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस को न्यूड रहना है पसंद!

    एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक केंडल और गिगि पॉन्ट देस आर्ट्स ब्रिज पर घूम रही थी तभी केंडल की एक फैन दौड़ती हुई आई और उनके गालों को चूम लिया।

    वेबसाइट ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें फैन केंडल को जबरदस्ती किस करती दिख रही है और पीछे से मॉडल का बॉडीगार्ड फैन को रोकने की कोशिश करता दिख रहा है।

    'हैप्पी न्यू ईयर' की सीक्वल में होगा ये हॉलीवुड सिंगर

    केंडल सफेद रंग के हाईनेक स्वेटर और काले रंग की पैंट्स में हैं जबकि पूरे काले कपड़ों में आई फैन उनके गालों को चूमती दिख रही है।

    मर्लिन मुनरो के आखिरी फोटो शूट की तस्वीरें होंगी नीलाम!