Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जासूसों' से परेशान हैं 'जग्गा जासूस' की लीडिंग लेडी कटरीना कैफ!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 05:48 PM (IST)

    जब कैट रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं, तो स्पेन में उनकी और रणबीर की छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं।

    Hero Image

    मुंबई। कटरीना कैफ आजकल अपने निजी स्टाफ से काफी परेशान हैं। कटरीना को शक है कि उनके स्टाफ में कोई ऐसा जासूस है, जो उनकी एक-एक हरकत पर नजर रखे हुए है और मौका मिलते ही उनके मूवमेंट की जानकारी मीडिया तक पहुंचा देता है। कटरीना ने इस जासूस को पहचान लिया है और एहतियातन जरूरी कदम उठा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हैं। उनके प्रोफेशनल करियर से लेकर पर्सनल लाइफ पर फैंस और मीडिया की निगाहें लगी रहती हैं। कटरीना की लाइफ की कुछ ऐसी बातें भी हाल ही में मीडिया तक पहुंच गईं, जिन्हें वो छिपाकर रखना चाहती हैं। हाल ही में कैट जब आदित्य रॉय कपूर के साथ डिनर के लिए गईं, तो इस खबर को गॉसिप कॉलम्स में खूब तवज्जो मिली। कटरीना के डिनर को 'डिनर डेट' का नाम दिया गया। इससे पहले भी कुछ मौकों पर कटरीना की निजी मुलाकातें मीडिया तक पहुंच चुकी हैं।

    शॉटगन ने खोला राज़, किस बात पर सोनाक्षी कर देती हैं उन्हें खामोश

    जब कैट ने इसकी तफ्तीश की तो पता चला कि उनका एक ड्राइवर उनके बारे में इंफॉर्मेशन मीडिया तक पहुंचाता है। सूत्रों के मुताबिक इंपोर्टेंट मीटिंग्स में जाने के लिए कटरीना अब इस स्टाफ को बदलने की तैयारी कर रही हैं ताकि वो अपनी गतिविधियों को लीक होने से रोक सकें।

    शाह रूख खान की इस फिल्म में कटरीना कैफ का नाम कन्फर्म

    वैसे पापाराज़ी ने इससे पहले भी कटरीना को काफी तंग किया है। आपको याद होगा जब कैट रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं, तो स्पेन में उनकी और रणबीर की छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में कैट ने रेड एंड व्हाइट बिकिनी पहनी हुई थी। इसको लेकर भी कटरीना ने अपनी नाराज़गी जताई थी। अब देखना ये है कि 'जग्गा जासूस की लीडिंग लेड़ी कटरीना अपने 'मिशन पापाराज़ी' में कितना कामयाब होती हैं।