Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना कैफ के लिए मुसीबत बना उनके बालों का रंग!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jun 2015 12:45 PM (IST)

    कान्स के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बने कट्रीना काफी के बालों का लाल रंग तो आपको याद ही होगा। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के लिए अपने बालों को लाल रंग से रंगवाया था। लेकिन अब कट्रीना असमंजस में पड़ गई हैं। दरअसल बात ये है कि उन्होंने अपनी

    मुंबई। कान्स के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बने कट्रीना काफी के बालों का लाल रंग तो आपको याद ही होगा। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के लिए अपने बालों को लाल रंग से रंगवाया था।

    जब 'आकिरा' के सेट पर हीरो बन गया ये विलेन

    लेकिन अब कट्रीना असमंजस में पड़ गई हैं। दरअसल बात ये है कि उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'जग्गा-जासूस' की शूटिंग का अगला शेड्यूल शुरू कर दिया है, जिसके लिए उन्हें बालों ऑरिजनल रंग चाहिए।

    अब वो बड़ी दुविधा में फंस गई हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि अब क्या किया जाए।

    अजय देवगन ने कहा, साफ-सुथरी फिल्म है 'दृश्यम'

    पिछले दिनों 'फितूर' में काम कर रही रेखा ने ये फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद उनकी जगह तब्बू को साइन कर लिया गया। जो सीन पहले रेखा के साथ शूट किए गए थे, वही सीन दोबारा तब्बू के साथ भी शूट किए जाने थे इसलिए कट्रीना को अपने बालों का रंग लाल ही रखना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कट्रीना बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। खैर, देखते है कि वो क्या रास्ता निकालती हैं।

    जब 'आकिरा' के सेट पर हीरो बन गया ये विलेन

    comedy show banner
    comedy show banner