केआरके बोले, सिद्धार्थ मल्होत्रा को पीट-पीटकर कर दूंगा लाल-पीला
कमाल राशिद खान और सिद्धार्थ मलहोत्रा का ट्विटर विवाद बेशक खत्म हो गया है, लेकिन सिद्धार्थ के कमेंट से कमाल इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ को मारने तक की धमकी दे डाली।

नई दिल्ली। कमाल राशिद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ट्विटर वार खत्म हो गई है। लेकिन सिद्धार्थ के कमेंट से कमाल इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ को मारने तक की धमकी दे डाली। केआरके ने कहा कि अगर मुझे सिद्धार्थ ने फिर से परेशान किया, तो मैं पीट-पीटकर उसे लाल-पीला कर दूंगा।
Video: 'जबरा फैन' पर रणवीर सिंह का डबस्मैश देखकर हो जाएंगे मस्त
आपको बता दें कि दोनों के बीच इस विवाद की वजह आलिया भट्ट हैं। हाल ही में आलिया और सिद्धार्थ ने फैशन मैगजीन वोग इंडिया के लिए फोटोशूट कराया था। इसमें आलिया की ड्रेस को लेकर केआरके ने ट्वीट करते उन्हें बच्ची कह दिया था। फिर क्या था आलिया के 'ब्वॉयफ्रेंड' सिद्धार्थ को आ गया गुस्सा और उन्होंने ट्वीट कर केआरके को जमकर लताड़ा।
इससे पहले दिए इंटरव्यू में भी केआरके ने सिद्धार्थ पर अपनी भड़ास निकली थी। तब केआरके ने कहा था, 'मैं सिद्धार्थ जैसे 15 मैनेजर रख लूं। सिद्धार्थ की हैसियत मेरे सामने कुछ नहीं है।'
Exclusive: अगली फिल्म में ये होगा अमिताभ बच्चन का लुक
ट्विटर विवाद के बाद सिद्धार्थ ने तो चुप्पी साध ली है, लेकिन केआरके को जब भी मौका मिल रहा है, वो सिद्धार्थ पर अपनी भड़ास निकालने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं। आलिया भट्ट भी केआरके के इस हमले पर अभी तक खामोश हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।