Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ, शाहरुख, आमिर को चैलेंज, पत्‍नी से है प्‍यार तो हिंदू बनो

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jan 2015 12:31 PM (IST)

    हिंदू महासभा ने आमिर खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान को चुनौती दी है कि अगर वे वाकई अपनी पत्नियों से प्‍यार करते हैं तो अपना धर्म बदलकर हिंदू बन जाएं।

    नई दिल्ली। हिंदू महासभा ने आमिर खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान को चुनौती दी है कि अगर वे वाकई अपनी पत्नियों से प्यार करते हैं तो अपना धर्म बदलकर हिंदू बन जाएं।

    पढ़ें: करीना के लव जेहाद पोस्टर से खफा हुए सैफ

    इस संगठन ने अपनी साप्ताहिक पत्रिका 'हिंदू सभा वार्ता' के संपादकीय जरिए बॉलीवुड के खानों को यह चैलेंज दिया। आमिर की पत्नी किरण राव, शाहरुख की पत्नी गौरी और सैफ की पत्नी करीना कपूर, तीनों ही हिंदू हैं। इस संपादकीय में हिंदू लड़की से शादी करने वाले दो और अभिनेताओं इमरान हाशमी और फरदीन खान पर भी निशाना साधा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पीके की कहानी चुराने का आरोप, मांगा 1 करोड़ का मुआवजा

    इस पत्रिका के प्रकाशक और संपादक मुन्ना कुमार सिंह ने कहा, बॉलीवुड के इन खानों को हमारी चुनौती है कि अगर वे वाकई अपनी पत्नियों से प्यार करते हैं तो उन्हें भी धर्म बदलकर हिंदू बन जाना चाहिए और उनके धर्म तथा संस्कृति को अपनाना चाहिए। मुन्ना के मुताबिक, शर्मिला टैगोर, करीना कपूर, गौरी छिब्बर (शाहरुख की पत्नी), किरण राव, रीना दत्त लव जेहाद की शिकार बनी हैं।

    पढ़ें: धमकी के बाद करीना ने बढ़ाई अपनी सिक्योरिटी

    इससे पहले विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा लव जेहाद के बहाने करीना कपूर की आधे बुर्के वाली फोटो छाप चुकी है।

    पढ़ें: दो साल पहले गुपचुप शादी कर चुके हैं करिश्मा-कृष्णा