Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिंगर को मिली सेक्स टेप लीक करने की धमकी

    ऑस्ट्रेलिया की मशहूर रैपर और मॉडल इग्गी अजेलिया को हैकर्स से धमकी मिली है। हैकर्स ने इग्गी को धमकी दी है कि अगर उन्होंने अश्वेत मूल की रैपर अजेलिया बैंक्स से माफी नहीं मांगी तो उनकी सेक्स टेप रिलीज कर दी जाएगी।

    By rohitEdited By: Updated: Wed, 24 Dec 2014 10:59 AM (IST)

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मशहूर रैपर और मॉडल इग्गी अजेलिया को हैकर्स से धमकी मिली है। हैकर्स ने इग्गी को धमकी दी है कि अगर उन्होंने अश्वेत मूल की रैपर अजेलिया बैंक्स से माफी नहीं मांगी तो उनकी सेक्स टेप रिलीज कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: डॉक्टर की सेक्स टेप बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाली हीरोइन गिरफ्तार

    इग्गी को ट्विटर पर धमकी मिली कि उन्होंने अगर 48 घंटे के अंदर अजेलिया बैंक्स और '#ब्लैकलाइव्समैटर मूवमेंट' के प्रदर्शनकारियों से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो उनकी सेक्स टेप की तस्वीरें जारी कर दी जाएंगी।

    पढ़ें: इस फिल्म की रिलीज रोकने से नाराज हुए बराक ओबामा

    दूसरी तरफ इग्गी बार-बार अपनी कोई सेक्स टेप होने से इंकार करती रही हैं। वैसे उस ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है, जिससे इग्गी को धमकियां दी गई थीं।

    पढ़ें: इस बुजुर्ग एक्टर के साथ बोल्ड सीन करेंगी मल्लिका सहरावत