Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पॉर्न बैन के खिलाफ इस एक्‍ट्रेस ने पोस्‍ट कर दी न्‍यूड फोटो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2015 03:19 PM (IST)

    पॉर्न बैन के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर गुस्‍सा फूट रहा है। इनमें कई जाने माने सेलेब्‍स भी शामिल हैं। हालांकि इस बैन के खिलाफ एक एक्‍ट्रेस ने ट्विटर पर कुछ ऐसा पोस्‍ट किया है, जिसकी कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता है।

    नई दिल्ली। पॉर्न बैन के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है। इनमें कई जाने माने सेलेब्स भी शामिल हैं। हालांकि इस बैन के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने ट्विटर पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट पूनम पांडे की हुई वापसी, इसलिए फैंस से हो गई थीं दूर

    बात कर रहे हैं टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में शिरकत कर चुकीं बोल्ड एक्ट्रेस सोफिया हयात की, जो एक जानीमानी सिंगर भी हैं। उन्होंने पॉर्न बैन के खिलाफ ट्विटर अपना विरोध दर्ज कराया है। पॉर्न बैन के खिलाफ अपने गुस्से को जाहिर कjते हुए उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर दिए, मगर एक ट्वीट में तो उन्होंने हद पार करते हुए अपनी एक न्यूड फोटो ही पोस्ट कर दी।

    आलिया भट्ट ने फैंस के एक सवाल का दिया ये 'शानदार' जवाब

    इस फोटो में वो बिस्तर पर नग्न अवस्था में लेटी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'पॉर्न बैन के लिए सॉरी, इस फोटो से आपको अच्छा फील होगा।' इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक और फोटो भी शेयर की है, जिसके साथ सोफिया हयात ने लिखा है, 'पॉर्न बैन क्या है?' यह फोटो ट्रक के पीछे की है जिस पर लिखा हुआ है, 'पॉर्न प्लीज'।

    जेनेलिया के बर्थडे पर जानें कैसे शुरू हुई उनकी रियल लव स्टोरी

    गौरतलब है कि बीते शनिवार को 857 वेबसाइट्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था, जो सरकार के अनुसार 'पॉर्न' परोस रही थीं। हालांकि अब सरकार ने इनमें से 700 पॉर्न साइट्स से बैन हटा लिया है और केवल चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाली साइट्स पर बैन लागू किया है।