Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांका त्रिपाठी की इस फ़ैन ने दीवानगी में उठा लिया ये क़दम!

    दिव्यांका को अपनी आदर्श और प्रेरणा बताते हुए फै़न ने लिखा है कि जितना वो दिव्यांका की प्रशंसक हैं किसी और की नहीं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2016 08:15 AM (IST)

    मुंबई। फ़ैंस की दीवानगी के भी क्या कहने। अपने चहेते सेलिब्रटी के लिए जो ना कर जाएं, वो कम है। पहले तो फ़िल्मी स्टार्स के लिए दीवानगी सिर चढ़कर बोलती थी, अब तो टेलीविज़न के स्टार्स के लिए फ़ैंस की चाहत भी उनके शरीर के हिस्सों पर नज़र आने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की बहुत बड़ी स्टार हैं और उनके फॉलोअर्स की तादाद भी कम नहीं है, लेकिन इन हज़ारों फैंस के बीच दिव्यांका की एक ऐसी फ़ैन सामने आई है, जिसने दिव्यांका के नाम का टैटू अपनी कलाई पर गुदवा लिया है। इस टैटू को दिव्यांका ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। उनकी बातों से लगता है कि इसे देखकर वो काफी इमोशनल भी हो गई हैं। दिव्यांका ने लिखा है- इतना प्यार! मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे कर्म इतने ही असरदार और यादगार हों, जितनी तुम्हारे काम की सुंदरता। उम्मीद है कि हम ऐसे ही एक-दूसरे को प्रेरित करते रहेंगे।

    वाइफ़ का ये सच जानकर टूटेगा साजन का दिल

    So much love!!!! I hope my deeds and karma will be as deep penetrating, long lasting and memorable as this beauty you have opted for. I hope we keep inspiring each other. #LoveAndPower to you. #FanLove ................................................................................... #Repost @trishia_divyankavivekdahiya with @repostapp ・・・ After all these months of pleading to my mom to get me this tattoo.... after all these arguments of not doing it... I finally did it... The only tattoo that i wanted ... my idol, my role model, my inspiration, my everything ❤❤❤❤ After knowing her i started to feel a special sense of admiration which i never felt for anyone else..... Love u sooooo sooo much Divyanka ❤❤❤ #divyanka #mrsdahiya #divyankatripathidahiya #divian #proudDivian #specialpost #1000thpost #tattoo #bonpasteur @divyankatripathidahiya @divyankatripathidahiya @divyankatripathidahiya @divyankatripathidahiya @divyankatripathidahiya @divyankatripathidahiya @divyankatripathidahiya @divyankatripathidahiya

    A photo posted by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

    वहीं त्रिशिया नाम की इस फ़ैन ने दिव्यांका के लिए अपनी चाहत ज़ाहिर करते हुए लिखा है कि यही एक टैटू है, जिसकी वो तलबगार थीं। दिव्यांका को अपनी आदर्श और प्रेरणा बताते हुए फै़न ने लिखा है कि जितना वो दिव्यांका की प्रशंसक हैं किसी और की नहीं।