Exclusive: वाइफ़ का ये सच जानकर टूटेगा साजन का दिल!
संजना भी घर पर आ जाती हैं और सभी मिलकर ट्रुथ डेयर खेलते हैं। संजना साजन के बारे में कुछ सच बताती है... ...और पढ़ें

मुंबई। लाइफ़ ओके के शो 'मे आई कम इन मैडम' में जल्द ही एक दिलचस्प ट्रैक आने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साजन अग्रवाल और उनके घर वाले एक गेम खेलने वाले हैं।
ख़बर है कि शो में बिजली चली जाएगी और जिस तरह से कभी बचपन में लाइट नहीं रहने पर बच्चे गेम खेलते थे, उसी तर्ज़ पर साजन के परिवार वाले भी तय करते हैं कि वे यह गेम खेलेंगे। तभी संजना भी घर पर आ जाती हैं और सभी मिलकर ट्रुथ डेयर खेलते हैं। संजना साजन के बारे में कुछ सच बताती है, जिसे सुन कर साजन को दुःख तो होता है, लेकिन वह यह बात सबके सामने जाहिर नहीं होने देता। पर जब साजन संजना के बारे में कुछ सच बताने की कोशिश करता है तो वह नाराज़ हो जाती है। संजना का यह रूप देख कर साजन हैरान हो जाता है, लेकिन हद तो तब होती है, साजन की पत्नी कई सच्चाइयां बयां कर देती हैं।
बहू हमारी रजनीकांत के सेट पर सबको रहता है इस अन्ना का इंतज़ार
वह बता देती हैं कि शादी से पहले उसके ब्वॉयफ्रेंड्स थे। यह सुनकर साजन का मन और दुखी हो जाता है, लेकिन वह अपना दुःख किसी के सामने जाहिर नहीं कर पाता है। आने वाले एपिसोड में दर्शक कुछ और भी दिलचस्प ट्रैक देखेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।