Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : 'धोनी' की हीरोइन दिशा का ये लुक है देखने लायक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 01:26 PM (IST)

    दिशा अपने ग्लैमरस लुक्स के कारण पहले ही हॉट बन चुकी हैं और अब दिशा ने जानी मानी मैग्जीन ' वर्व ' के कवर के लिए जो तस्वीरें शूट की है उनका अंदाज़ देखते ही बनता है।

    मुंबई। साल 2016 में गूगल के सर्च इंजन में नामी हीरोइनों से भी ज़्यादा नाम कमाने वाली, दिशा पटानी नए साल में तेजी से आगे बढ़ने का संकेत दे चुकी है और इस कारण साल की शुरुआत में ही उन्होंने अपने नए लुक के साथ बड़ा धमाका कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा अपने ग्लैमरस लुक्स के कारण पहले ही हॉट बन चुकी हैं और अब दिशा ने जानी मानी मैग्जीन ' वर्व ' के कवर के लिए जो तस्वीरें शूट की है उनका अंदाज़ देखते ही बनता है। ऑफ-शोल्डर स्टाइल की जैकेट के साथ अपने कीलर लुक में दिशा अपनी आंखों के जरिये बहुत कुछ कहने को बेताब है। ये मैग्जीन के नए साल का पहला इशू है और बताया गया है कि दिशा को पहली बार कवर के लिए चुना गया है। 'प्रिटी चिक ' टाइटल के साथ इस इशू दिशा ने अपने बार में काफी सारी बातें बताई हैं।

    होली कब है ? ...अक्षय की तो हो...ली , आज देखिए 'रंगीन' वीडियो

    Kicking off 2017 with first-time Verve cover girl @dishapatani 💥

    A photo posted by Verve Magazine (@verveindia) on

    सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ' एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी ' में दिशा ने रीयल लाइफ धोनी की एक्स गर्ल फ्रेंड प्रियंका झा का किरदार निभाया था , लेकिन अपनी असल ज़िन्दगी में उनका नाम हमेशा से ही टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ा जाता रहा है। वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने अपने बीच-वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं।

    सोनम कपूर ने 'डेटिंग' को लेकर दिया ये 'मुंहफट' बयान !

    दिशा के लिए वैसे ये साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है क्योंकि उनकी शुरुआत ही जैकी चेन के साथ हो रही है। वो ' कुंग फू योगा ' में जैकी के साथ काम कर रही हैं और हाल ही में आये फिल्म के ट्रेलर में उनके प्रोमिनेंस की खूब तारीफ़ की गई।