Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: ट्रोलिंग से परेशान दिशा पटानी इस बात से बहुत डरती हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 02:09 PM (IST)

    दरअसल दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर हॉट पिक्स अपलोड करती रहती हैं। साथ ही उनको टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप की खबरों के कारण भी काफ़ी ट्रोल किया जाता रहा है।

    Exclusive: ट्रोलिंग से परेशान दिशा पटानी इस बात से बहुत डरती हैं

    रुपेशकुमार गुप्ता मुंबई। दिशा पटनी पिछले काफी समय से उन्हें ट्रोल किये जाने से परेशान थीं लेकिन अब उन्होंने बकवास करने वाले लोगों को ब्लॉक कर दिया है। फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर आने का डर हमेशा लगा रहता है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा के मुताबिक वो सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले अधिक सावधानी बरतती है क्योंकि फिर लोग परेशान करना शुरू कर देते हैं। कुछ को उन्होंने हद पार करने के बाद ब्लॉक भी किया है। एक एप लांच के मौके पर आई दिशा ने कहा " मुझे लगता है, मैं तभी डरती हूं या बैचैन होती हूं, जब मैं खुद कुछ लिखती हूं। मैं हमेशा ध्यान रखती हूं कि कुछ गलत न बोल दूं । कभी कभी मैं सोशल मीडिया पर जो बोलना चाहती हूं और लिखती हूं वो अलग होता है। एक उलझन होती है। एक गलतफहमी हो जाती है। मुझे तब बहुत डर लगता है। अन्यथा मुझे इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता । "

    Exclusive: सारा के साथ competition को लेकर दिशा पटानी ने दिया ये जवाब 

    दिशा ने कहा " हिंदुस्तान में अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता है। किसी कि भी सोच तथ्य नहीं हो सकते। अगर मै कुछ लिख रही हूं वह मेरी सोच और कल्पना हो सकती है लेकिन वह तथ्य नहीं हो सकता। इसलिए मैं ऐसी चीजो पर ज्यादा ध्यान नहीं देती क्योंकि अगर मैं ऐसा करूंगी तो मैं उनकी सोच के अनुसार जीने लगूंगी और मानने लगूंगी कि वो इंसान मेरे बारे में जो भी कह रहा है वह मैं हूँ, जो कि गलत है। इसलिए लोग मेरे बारे में कुछ भी राय रख सकते है और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो मैं हूँ ही नहीं।"

    Exclusive : दीप्ति और मेरा आज भी एक दिन एक दूसरे के बिना नहीं गुजरता 

    दिशा ने बताया कि उन्होंने अब तक बकवास करने वाले बहुत सारे लोगों को ब्लॉक कर दिया है। दरअसल दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर हॉट पिक्स अपलोड करती रहती हैं। साथ ही उनको टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप की खबरों के कारण भी काफ़ी ट्रोल किया जाता रहा है।