Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो जीता वही सिंकदर' की खूबसूरत हीरोइन अब दिखने लगी हैं ऐसी

    अगर अब भी ना याद आई हों तो जरा 'जो जीता वही सिंकदर' की अंजलि को याद कर लीजिए, जो इस फिल्‍म में आमिर खान की बचपन की दोस्‍त होती है और मन ही मन उन्‍हें चाहती है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 24 Jul 2016 05:02 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड की हीरोइनों के साथ एक ट्रैजिडी हमेशा से रही है। चाहेे वो गुजरे जमाने की हों या मौजूदा दौर की। कई हीरोइनों को अपनी निजी जिंदगी की खातिर करियर की कुर्बानी देनी पड़ी है। इनमें आयशा जुल्का भी शामिल हैं, जिनका नब्बे के दशक में बॉलीवुड पर राज था। अगर अब भी ना याद आई हों तो जरा 'जो जीता वही सिंकदर' की अंजलि को याद कर लीजिए, जो इस फिल्म में आमिर खान की बचपन की दोस्त होती है और मन ही मन उन्हें चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों बाद ममता कुलकर्णी का हुआ ये हाल, पति का सच हिला देगा आपको

    जी हां, वहीं खूबसूरत आयशा जुल्का, जिन्होंने उस वक्त बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, जब उनका करियर पीक पर था। अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान देने के लिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा और दर्शकों को अपनी चहेती अभिनेत्री को खोना पड़ा। इसमें कोई शक नहीं कि आयशा कमाल की अभिनेत्री थीं, मगर बला की खूबसूरत भी थीं। उनके चेहरे पर मासूमियत थी और उनकी मुस्कान तो बिल्कुल दिल को घायल करने वाली थी।

    सालों बाद यह अभिनेत्री बड़े पर्दे पर लौटी भी तो अपने दोस्त की कुछ फिल्मों के लिए और फिर लाइमलाइट से दूर हो गई। आयशा ने एक बार कहा था कि करियर खत्म करने के लिए फिल्मों के फ्लॉप होने का इंतजार करने से बेहतर है सही समय पर आगे बढ़ जाना। वैसे एक बात माननी पड़ेगी कि 43 की उम्र में भी उतनी ही खूबसूरत दिख रही हैं। 28 जुलाई को वो 44 साल की हो जाएंगी।

    सनी लियोन ने सबके सामने किया वो, देख लोग हुए हक्के-बक्के, शिकायत दर्ज

    आयशा ने 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से शादी कर ली और अब वो एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। वो पति के साथ कंस्ट्रक्शन (SamRock), स्पा (Anantaa) और अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन (Additions) जैसे कई बिजनेस संभाल रही हैं।

    आयशा की यादगार फिल्मों में 'खिलाड़ी' भी शामिल है और 'खिलाड़ी' कुमार यानि अक्षय कुमार के साथ उनका नाम भी जुड़ा था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आयशा, अक्षय को लेकर सीरियस थींं, मगर अक्षय उस वक्त सीरियस रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं थे। बाद में दोनों अलग हो गए।

    करीना और सैफ की शादी को लेकर करिश्मा ने खोला चौंकाने वाला राज

    11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आयशा ने आमिर और अक्षय के अलावा सलमान खान और कमल हासन जैसे कई स्टार्स के साथ काम किया था। उनकी कामयाब फिल्मों 'बलमा', 'रंग' और 'वक्त हमारा है' भी शामिल हैं। कम से कम नब्बे के दशक में अपनी जवानी जीने वालों के दिलों में आयशा अब भी बसी होंगी। भला इतनी खूबसूरत अभिनेत्री को कोई कैसे भुला सकता है।